कोलंबिया: 12वीं मंजिल पर चढ़ा 'रूस का स्पाइडरमैन', पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोलंबिया से रवाना होने से पहले 'रूस के स्पाइडरमैन' ने लगभग 177 फीट ऊंची इस इमारत पर बाहरी ओर से चढ़ने का फैसला किया था।

कोलंबिया से रवाना होने से पहले 'रूस के स्पाइडरमैन' ने लगभग 177 फीट ऊंची इस इमारत पर बाहरी ओर से चढ़ने का फैसला किया था।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
कोलंबिया: 12वीं मंजिल पर चढ़ा 'रूस का स्पाइडरमैन', पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोलंबिया में एक शख्स 12 मंजिली इमारत पर स्पाइडरमैन की तरह चढ़ गया। यह शख्स 'रूस के स्पाइडरमैन' नाम से लोकप्रिय है। हालांकि बिना सुरक्षा इंतजामों के ऐसा करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पावेल गोगुलान (25) को सोमवार को मेलेलिन की इमारत पर चढ़ने में 10 मिनट लगे जिसकी वह एक सप्ताह से तैयारी कर रहे थे। यह दूसरा मौका है, जब उसने कोलंबिया के किसी इमारत की चढ़ाई की है। 

Advertisment

पावेल ने 'एफे' को बताया, 'यह बहुत अच्छा अनुभव था और काफी आसानी से हो गया।' पावेल ने 10 महीनों के दक्षिण अमेरिकी दौरे के दौरान पराग्वे, बोलीविया, पेरू और इक्वाडोर में क्लाइंबिंग चैलेंज स्वीकार किया।

और पढ़ें- OMG! इस जेल से एक साथ भाग गए 105 क़ैदी

कोलंबिया से रवाना होने से पहले 'रूस के स्पाइडरमैन' ने लगभग 177 फीट ऊंची इस इमारत पर बाहरी ओर से चढ़ने का फैसला किया था। पावेल ने बताया कि वह जैसे ही इमारत की छत पर पहुंचा, वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका और गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें स्थानीय अभियोजक कार्यालय में पेश किया गया। 

Source : IANS

Police spiderman russien spiderman colambia
      
Advertisment