जुड़वां बच्‍चों के पिता बने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और जिमनास्ट एलीना कबायेवा (Alina Kabaeva) और पुतिन लंबे वक्त से साथ हैं

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और जिमनास्ट एलीना कबायेवा (Alina Kabaeva) और पुतिन लंबे वक्त से साथ हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
जुड़वां बच्‍चों के पिता बने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन

(फाइल फोटो)

रूस (Russia) के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)की कथित प्रेमिका ने जुड़वां लड़कों को जन्‍म दिया है. बताया जाता है कि पूर्व ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और जिमनास्ट एलीना कबायेवा (Alina Kabaeva) और पुतिन लंबे वक्त से साथ हैं. हालांकि रूसी क्रेमलिन ने इसका खंडन किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अमेरिका-रूस संबंधों की क्षमता पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात

कबायेवा खेल जगत से दूर होने के बाद मॉडल बन गई थीं. वह 2014 तक सांसद भी रहीं. अब एक नेशनल मीडिया ग्रुप की प्रमुख हैं. वॉयस आफ अमेरिका के मुताबिक 2008 में उन्‍होंने एक प्राइवेट स्विस क्‍लीनिक में एक पुत्री को भी जन्‍म दिया था. लेकिन इस बार की तरह उस बार भी आधिकारिक रूप से इस तरह की खबरों को खारिज कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट देखने के लिए कैसे बुक करें टिकट, जानें सभी जानकारी

बता दें कि अपनी शादी के 30 साल बाद व्‍लादिमीर पुतिन ने 2013 में पत्‍नी ल्‍यूडमिला शकरेबनेवा से कानूनी रूप से तलाक ले लिया था. उनसे दो बेटियां हैं. रूसी अखबार मास्‍कोवस्‍की कोमसोमोलेट्स के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में काबाऐवा की डिलीवरी के लिए कुलाकोव रिसर्च सेंटर के पूरे वीआईपी फ्लोर को खाली कराया गया था.

russia Vladimir Putin vladimir putin girlfriend Vladimir Putin affair Vladimir Putin son
Advertisment