/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/06/15-_59432581_014420486-1.jpg)
प्रतीकात्मक चित्र
रूस का एक सैन्य विमान सीरिया में क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 26 यात्री और 6 क्रू सदस्यों की मौत हो गई।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया, 'रूस के स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे एंतोनोव-26 ट्रांसपोर्ट विमान खमेमिम एयरबेस पर लैंड करते समय क्रैश कर गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विमान में 26 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे में सभी लोग मारे गए।'
Russia's Defense Ministry says a Russian cargo plane has crashed in Syria, killing 32 people onboard, reports The Associated Press.
— ANI (@ANI) March 6, 2018
रूस ने कहा है कि विमान को 'दुश्मनों' ने निशाना नहीं बनाया और शुरुआती जांच बताती है कि हादसे की वजह तकनीकी खामी हो सकती है। मंत्रालय ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: US से बात और परमाणु परीक्षण बंद करने के लिए तैयार है उत्तर कोरिया
Source : News Nation Bureau