रूस में राष्ट्रपति चुनाव 18 मार्च को, पुतिन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर आजमाएंगे भाग्य

पुतिन ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने की मंशा जताई है।

पुतिन ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने की मंशा जताई है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
रूस में राष्ट्रपति चुनाव 18 मार्च को, पुतिन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर आजमाएंगे भाग्य

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चौथी बार राष्ट्रपति चुनाव जीतने की उम्मीद (आईएएनएस)

रूस की संघीय परिषद यानी संसद के ऊपरी संसद ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से देश में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख तय कर दी। देश में 18 मार्च, 2018 को चुनाव होंगे।

Advertisment

संघीय परिषद की संवैधानिक विधान समिति के अध्यक्ष एंद्रेई क्लिसहास ने जारी एक बयान में कहा कि तारीख तय करने से संबंधित प्रस्ताव प्रभावी होने के साथ ही चुनाव अभियान की शुरुआत हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चौथी बार राष्ट्रपति चुनाव जीतने की उम्मीद है। 

पुतिन ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने की मंशा जताई है। 

सरकारी शोध केंद्र वीटीएसआईओएम द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, 10 दिसंबर तक पुतिन की रेटिंग 53.5 फीसदी थी, जो एक सप्ताह पहले 53 फीसदी थी। इस तरह पुतिन ने अपने सभी संभावित प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया है।

उत्तर कोरिया मसले पर सुरक्षा परिषद में होगी मंत्रीस्तरीय बैठक

राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पंजीकृत कराने के लिए एक उम्मीदवार को एक फरवरी, 2018 तक अपनी ओर से 300,000 मतदाताओं के हस्ताक्षर संग्रहित करने होते हैं।

यदि कोई उम्मीदवार किसी राजनीतिक पार्टी के दायरे में चुनाव लड़ना चाहता है तो उस पार्टी को उम्मीदवार की ओर से 100,000 हस्ताक्षर संग्रहित करने होंगे।

राष्ट्रपति चुनाव पहले 11 मार्च को होना था, लेकिन बाद में इसे 18 मार्च कर दिया गया। 

भारतीय प्रोफेसर ने माल्या के वकील की कानूनी समझ पर उठाए सवाल

Source : IANS

Dmitry Medvedev russia Vladimir Putin alexei navalny russian presidential elections date Russian Presidential elections Russian parliament Russian president
Advertisment