logo-image

Ukraine Crisis: 24 फरवरी को यूक्रेन पर टूट पड़ा रूस, जानें-कितने बजे-क्या हुआ

रूस ने यूक्रेन से स्वतंत्रता की घोषणा कर चुके पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क (Donetsk) और लुहंस्क (Luhansk) को एक स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दे दी थी, इसके बाद उसकी रक्षा के लिए रूसी सेना

Updated on: 24 Feb 2022, 04:15 PM

highlights

  • रूस ने यूक्रेन पर बोला हमला
  • यूक्रेन के दो इलाकों में घुसी रूसी सेना
  • पूरी ताकत से आगे बढ़ रही रूसी सेना

नई दिल्ली:

आखिरकार रूस ने यूक्रेन के उन इलाकों पर पूरी ताकत से हमला कर ही दिया है, जिनकी रक्षा का उसने संकल्प लिया है. रूस ने यूक्रेन से स्वतंत्रता की घोषणा कर चुके पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क (Donetsk) और लुहंस्क (Luhansk) को एक स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दे दी थी, इसके बाद उसकी रक्षा के लिए रूसी सेना को इन इलाकों में भेज दिया. इन दोनों ही इलाकों में जो भी यूक्रेनी सैन्य प्रतिष्ठान स्थित हैं, रूस तेजी से उन्हें बर्बाद कर रहा है. देखिए, रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई में कितने बजे, क्या हुआ...

सुबह 8.24 बजे

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर मिलिटरी ऑपरेशन का ऐलान किया

सुबह 9.15 बजे

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के हमले की निंदा की

सुबह 9.16 बजे

पूर्वी यूक्रेन के मारियूपोल में धमाका हुआ

सुबह 9.45 बजे

यूक्रेन की राजधानी कीव में बोरीस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सात बड़े धमाके हुए

सुबह 9.55 बजे

यूक्रेन के ब्लैक सी पोर्ट में धमाका हुआ

सुबह 9.59 बजे

यूक्रेन ने नागरिक उड्डयन सेवा बंद की

सुबह 10.04 बजे

नाटो चीफ जेंस स्टोलेनबर्ग ने रूस के हमले निंदा की

सुबह 10.08 बजे

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबो ने कहा, रूस ने फुल स्केल वॉर की शुरुआत की है

सुबह 10.20 बजे

रूसी सीमा से सटे यूक्रेनी शहर खारकिव में कई जगहों पर जोरदार धमाके हुए

सुबह 10.30 बजे

यूक्रेनी एयर स्पेस बंद होने के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली वापस लौटी

सुबह 10.41 बजे

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के अपने समकक्ष से बात की

सुबह 11.03 बजे

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, रूस हमारे मिलिटरी इंफ्रास्ट्रक्चर को टारगेट कर रहा है, नागरिकों को परेशान होने की जरूरत नहीं

सुबह 11.35 बजे

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का वीडियो संदेश जारी. वीडियो में वो कह रहे हैं कि यूक्रेन के सैनिक हथियार रखकर अपने घरों को लौट जाएं, हम अपने बड़ोसी देश पर कब्जा नहीं करना चाहता, लेकिन हम खुद की उन लोगों से रक्षा कर रहे हैं जिन्होंने यूक्रेन को बंधक बना लिया है

सुबह 11.54 बजे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, रूस ने वो रास्ता चुना है जिसपर खून ही खून बहेगा

सुबह 11.56 बजे

रूस ने यूक्रेन के एयरबेस को तबाह करने का दावा किया

दोपहर 12.00 बजे

यूक्रेन ने दावा किया कि उसने रूस के पांच लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर को मार गिराया है