साइबेरिया में एक रूसी हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से 21 लोगों की मौत हो गई। रूस की जांच समिति ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक, एमआई-8 हेलिकॉप्टर शुक्रवार रात को नोवी उरेंगो शहर के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सूचना मिलते ही बचाव कार्य के लिए कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
जांच समिति का कहना है कि सुरक्षा नियमों के उल्लघंन, मशीनी समस्या या खराब मौसम के कारण दुर्घटना हुई है। गौरतलब है कि पश्चिमी साइबेरिया में पिछले साल भी एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने से 15 लोगों की मौत हो गई थी।
Source : News Nation Bureau