एक रूसी लड़की ने गिरा दी ऑस्ट्रिया की सरकार, पढ़ें क्या है मामला

ऑस्ट्रिया के चांसलर के कुछ नेताओं को शराब के नशे में एक लड़की का सानिध्य क्या हासिल हुआ, चांसलर को सत्ता से बेदखल होना पड़ा.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
एक रूसी लड़की ने गिरा दी ऑस्ट्रिया की सरकार, पढ़ें क्या है मामला

विश्वास मत प्रस्ताव हासिल नहीं कर सकी ऑस्ट्रियाई चांसलर की सरकार.

बड़े-बुजुर्गों ने यूं ही शराब को गलत नहीं कहा है. इतिहास गवाह है कि इसकी गिरफ्त में आकर परिवार के परिवार तबाह हो गए. राजे-रजवाड़े मिट गए तो आधुनिक दौर में तमाम लोगों को सत्ता से हाथ धोना पड़ गया. अब इस कड़ी में नया नाम जुड़ा है ऑस्ट्रिया के चांसलर का. उनके कुछ नेताओं के शराब के नशे में एक लड़की का सानिध्य क्या हासिल हुआ, चांसलर को सत्ता से बेदखल होना पड़ा. उस पूरे घटनाक्रम के वायरल हुए वीडियो ने उनकी सरकार ही गिरा दी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः हापुड़ भीड़ हिंसा मामले में कोई धार्मिक एंगल या साजिश नहीं, यूपी पुलिस का SC में हलफनामा

ऑस्ट्रिया फ्रीडम पार्टी से जुड़े हैं नेता
मामला ऑस्ट्रिया में फ्रीडम पार्टी के राजनेता से जुड़ा है. एक रूसी लड़की के साथ लीक हुए वीडियो ने उन्हें सत्ता से पदच्युत कर दिया. संसद के आहूत विशेष सत्र में पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव में ऑस्ट्रियाई चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज समर्थन हासिल नहीं कर पाए, जिसके बाद उनकी विदाई हो गई. इस वीडियो में कुर्ज की गठबंधन की सरकार के कुछ मंत्री एक रूसी महिला को अनुचित पेशकश देते हुए नजर आए थे.

यह भी पढ़ेंः ममता 'दीदी' को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए TMC के 2 MLA समेत 50 पार्षद

सहयोगी गठबंधन नेता से इस्तीफा मांगना पड़ा महंगा
इस वीडियो के सामने आने पर कुर्ज ने सहयोगी गठबंधन दल के नेता का इस्तीफा मांग लिया, जिसके बाद उसी दल के कई और मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया. इससे कुर्ज की सरकार अल्पमत में आ गई थी. ये वीडियो और तस्वीरें जर्मन मीडिया के दो प्रमुख अखबारों में प्रकाशित हुई थीं. वीडियो में फ्रीडम पार्टी के नेता और सरकार में वाइस चांसलर रहे हेनिज क्रिश्चियन स्टार्के एक रूसी महिला के साथ किसी डील पर बात करते नजर आते हैं.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2019 इंग्लैंड यूं ही नहीं ट्रॉफी का हकदार, 'परफेक्ट टीम' के पक्ष में है 'परफेक्ट' गणित

निजी विला में हुई थी मुलाकात
यह मुलाकात स्पेन के इबिसा के एक निजी विला में हुई थी. वायरल वीडियो में कॉउच पर ऑस्ट्रिया के चांसलर स्टार्के बगल में बैठी लड़की के साथ सिगरेट और शराब पी रहे थे. इस मुलाकात के दौरान उनकी पार्टी के नेता जोहान्ना गुडेनस भी मौजूद थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये महिला किसी रूसी बिजनेसमैन की भतीजी है. टेप में स्टार्के को रूसी लड़की को ऑस्ट्रियन अखबार क्रोनेन जितुंग की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने और स्टार्के की फ्रीडम पार्टी के पक्ष में कवरेज करने की पेशकश देते हुए सुना जा सकता है. बदले में स्टार्के ने लड़की को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट देने का वादा किया.

यह भी पढ़ेंः घर में पूजा कर रही महिला अचानक हो गई अदृश्य, पढ़ें पूरी खबर

अवैध राजनीतिक हत्या के हुए शिकार
स्टार्के चाहते थे कि जिस तरह हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन को मीडिया कवरेज मिल रही है, उसी तरह उनके पक्ष में भी मीडिया प्रचार करे. उन्होंने कुछ पत्रकारों के नाम लेकर उन्हें नौकरी से निकालने की बात कही जबकि पांच लोगों के नाम गिनाते हुए उन्हें प्रमोट करने के लिए कहा. इस्तीफा देने के बाद स्टार्के ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह अवैध राजनीतिक हत्या का शिकार हो गए. ऑस्ट्रियाई नेता ने कहा, "मैंने एक नशे में धुत टीनेजर की तरह बर्ताव किया. मैं ये जरूर कहूंगा कि मैं बेवकूफ था."

HIGHLIGHTS

  • गठबंधन के कुछ नेताओं के कारण ऑस्ट्रियाई चांसलर हुए सत्ता से बेदखल.
  • एक रूसी लड़की के साथ वायरल हुए वीडियो के कारण पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव.
  • बाद में नेताओं ने गलती मानी, लेकिन पछताय होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत.

Source : News Nation Bureau

वीडिय chancellor Austrian Government शराब Fall Of Role अश्लील Russian Girl
      
Advertisment