यूक्रेन और रूस के बीच शुरू हुई लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बजाए इसके यूक्रेन पर रूस के हमलों में तेजी आई है. यहां तक कि रूस ने अंतिम विकल्प के रूप में यूक्रेन पर परमाणु हमले ( Nuclear war ) की चेतावनी भी दी डाली है. हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की झुकने को तैयार नहीं है. जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन अपनी शान के लिए लड़ रहा है और अपने कदम पीछे नहीं लेगा. इस बीच रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ( Russian Foreign Minister Sergey Lavrov ) ने पश्चिमी राजनेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है. रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि पश्चिम देश पर 'परमाणु युद्ध' पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो रूस न्यूक्लियर वॉर के लिए जिम्मेदार नहीं होगा. हालांकि लावरोव ने यह भी कहा कि युद्ध खत्म करने के लिए मास्को बातचीत के लिए तैयार है.
रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि रूस के दिमाग में यूक्रेन पर परमाणु हमला करने जैसी कोई बात नहीं है. हालांकि रूस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर उस पर परमाणु हमला हुआ तो वो इसका करारा जवाब देगा और न्यूक्लियर अटैक से भी नहीं चूकेगा. लेकिन रूस पहले परमाणु हमला नहीं करेगा. यह तो केवल पश्चिमी देशों का ब्रेन चाइल्ड है. आपको बता दें कि यूक्रेन और रूस की लड़ाई का यह आठवां दिन है. रूस यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. हमले में रूस यूक्रेन के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन और सरकारी संपत्तियों को निशाना बना रहा है.
रूस ने यूक्रेन की राजधानी और अन्य शहर खारकीव को लगभग बर्बाद कर दिया है. रूसी सैनिक दोनों शहरों में अंदर तक घुस गए हैं. यहां बड़ी-बड़ी इमारतों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, यूक्रेन में आम नागरिकों ने रूसी सैनिकों के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं. महिलाएं यहां पेट्रोल बम तैयार कर रही हैं तो पुरुषों को हथियार थामे सड़कों पर घूमते देखा जा सकता है. हालांकि यूक्रेन में हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. यहां दिन भर हवाई हमलों का संकेत देने वाले सायरन बजने की आवाज आती रहती है.
HIGHLIGHTS
- यूक्रेन और रूस के बीच शुरू हुई लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही
- रूस ने अंतिम विकल्प के रूप में यूक्रेन पर परमाणु हमले की चेतावनी दी
- यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की झुकने को तैयार नहीं है
Source : News Nation Bureau