सीरिया के इदलिब प्रांत में रूसी फाइटर जेट पर हमला कर नीचे गिराया गया

सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में टकराव वाले इलाके के नजदीक इदलिब प्रांत में विद्रोहियों ने शनिवार को एक रूसी फाइटर जेट सुखोई-25 पर हमला कर गिरा दिया।

सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में टकराव वाले इलाके के नजदीक इदलिब प्रांत में विद्रोहियों ने शनिवार को एक रूसी फाइटर जेट सुखोई-25 पर हमला कर गिरा दिया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सीरिया के इदलिब प्रांत में रूसी फाइटर जेट पर हमला कर नीचे गिराया गया

सुखोई-25 (फाइल फोटो)

सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में टकराव वाले इलाके के नजदीक इदलिब प्रांत में विद्रोहियों ने शनिवार को एक रूसी फाइटर जेट सुखोई-25 पर हमला कर नीचे दिया।

Advertisment

ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा है कि विमान के पाइलट को क्रैश से पहले निकलने के लिए कहा गया था।

संस्था ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इलाके कई सीरियाई हवाई हमले किए गए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि प्लेन को हिट किया गया है जबकि दूसरे वीडियो में जमीन पर प्लेन के जलते हुए हिस्से देखे जा रहे हैं।

हालांकि पाइलट की जान के बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है साथ ही किस समूह ने प्लेन पर हमला कर नीचे गिराया और उसे पकड़ा, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

रूस ने अपने सहयोगी सीरिया के साथ मिलकर इलाके में विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

सीरिया के सरकारी फौजियों ने रूसी जेट की मदद से बीते दिसंबर में इदलिब प्रांत के नजदीक बड़ी कार्रवाई की थी। संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि लगभग 1,00,000 नागरिक विस्थापित हुए थे।

और पढ़ें: इटली में राहगीरों पर फायरिंग में 6 घायल, हमलावर गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

russia syria fighter jet Idlib russian fighter jet sukhoi 25 syrian troops
      
Advertisment