New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/25/russia-55.jpg)
कीव सड़कों पर रूसी टैंक ( Photo Credit : ani)
रूस की सेना पूरी आक्रमकता के साथ यूक्रेन पर हमला कर रही है. सेना ने देश के कई अहम ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया है. इन हमलों की जद में कई रिहायशी इलाके भी आए हैं. हालांकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना वह सिर्फ सैन्य ठिकानों पर ही हमला कर रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का दावा है कि यूक्रेन के चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र (Chernobyl Nuclear Plant) पर रूस ने कब्जा कर लिया है. साल 1986 में इस परमाणु संयंत्र में रिसाव की वजह से भयानक हादसा हुआ था. अब यह परमाणु कचरे का स्टोरेज सेंटर है. यहां पर टनों परमाणु ईंधन रखा है.
Source : News Nation Bureau
russia
Russian forces
Chernobyl nuclear plant
Russia Attack On Ukraine
Russian forces in ukraine
ukraine