Advertisment

रूसी सेना रास्ते की हर रुकावट को तबाह करने में लगी, एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत  

यूक्रेन के कई शहरों में शनिवार की सुबह से ही रूसी सेना ने तबाही मचा दी है. रूसी फौजों ने कीव के नजदीक एक गांव पर बड़ा हमला बोला है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
यूक्रेन-रूस तनाव

रूसी सेना रास्ते की हर रुकावट को तबाह करने में लगी( Photo Credit : ani)

Advertisment

रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 10वां दिन है. दोनों देश युद्ध रोकने के बजाय एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. एक तरफ रूसी सेना यूक्रेन को चारों ओर से घेरने में लगी हुई है और कई शहरों पर कब्जे का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाटो देशों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने रूस को खुला आसमान दे दिया है कि वो यूक्रेन पर हमले और तेज कर दें. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने रूस में फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगा दिया है. उनका आरोप है कि हमारे खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है. इसके लिए रूस में कानून बनाया गया है.

दूसरी तरफ कीव कूच कर रही रूसी सेना अपने रास्ते में आने वाली हर रुकावट को तबाह करने में लगी है. यूक्रेन के कई शहरों में शनिवार की सुबह से ही रूसी सेना ने तबाही मचा दी है. रूसी फौजों ने कीव के नजदीक एक गांव पर बड़ा हमला बोला है. इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक बच्चा भी शामिल है. कीव पर रूस के इस बड़े हमले का दावा यूक्रेन ने किया है.

इससे पहले राजधानी कीव के पास बुका में रूसी सेना ने स्थानीय लोगों पर ताबड़तोड़  गोलीबारी की. यूक्रेन की मीडिया का दावा है कि रूसी सैनिकों ने बुका में एक कार  पर अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग में 17 वर्षीय एक लड़की समेत 2 लोगों की मौत  हो चुकी है. वहीं, इस दौरान चार लोग घायल हो गए.

हवाई हमलों के बीच रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूस की ओर से सीजफायर का ऐलान हो चुका है. इसके मुताबिक, मारियुपोल और वोल्नोवाखा के लोगों को ह्यूमन कॉरिडोर के जरिए निकाला जाएगा.  इस दौरान रूस हमला नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के स्थानीय समय के अनुसार, 06:00 बजे से युद्ध विराम का ऐलान होगा. उन्होंने बताया कि रूसी सशस्त्र बलों ने जितोमिर में जेवलिन और NLAW एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम वाले एक बड़े गोडाउन को तबाह कर दिया है.

Source : News Nation Bureau

russia ukraine war russia ukraine news Russia Ukraine Crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment