रूस ने सीरिया में आईएस के कई ठिकानों पर गिराए बम

रूस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर लंबी दूरी के टीयू-22एम3 के छह बमवर्षकों से हमले किए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
रूस ने सीरिया में आईएस के कई ठिकानों पर गिराए बम

फाइल फोटो

रूस ने अस्ताना शांति वार्ता के बीच सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर लंबी दूरी के टीयू-22एम3 के छह बमवर्षकों से हमले किए। ये हवाई हमले कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में अंतर-सीरियाई वार्ता के दौरान किए गए।

Advertisment

इन विमानों ने रूस से उड़ान भरी और इराक और ईरान के ऊपर से होते हुए दीर एजोर के पास आईएस के बारूद डिपो पर बम गिराए।

रूस के मंत्रालय के मुताबिक, सीरिया में मेमिम वायुक्षेत्र से एसयू-30एसएम और एसयू-35एस के साथ इन छह बमवर्षकों ने आईएस के सभी चिह्नित ठिकाने नष्ट कर दिए और ये बाद में रूस लौट आए। रूस और तुर्की ने पिछले सप्ताह सीरिया के अलेप्पो प्रांत में आईएस के खिलाफ पहला संयुक्त हवाई हमला शुरू किया था, जिसमें आईएस की 36 इकाइयां नष्ट कर दी गई थीं।

रूस और तुर्की ने 30 दिसंबर से युद्धग्रस्त सीरिया में देशव्यापी संघर्षविराम का ऐलान किया था, जिसका उन्होंने ईरान के साथ मिलकर पालन किया। दो दिवसीय अस्ताना वार्ता सोमवार से शुरू हुई है।

और पढ़ें: सीरिया की इंच-इंच जमीन को आजाद कराएंगे राष्ट्रपति असद

इस संघर्षविराम से आईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों को बाहर रखा गया था। संघर्षविराम के उल्लंघन की खबरें लगभग हर दिन सामने आती रही हैं।

Source : IANS

russia ISIS airstrikes syria Islamic State
      
Advertisment