Ukraine-Russia War: हम उन्हें मार रहे, वो हमें; युद्ध को रोकने के लिए सड़कों पर उतरें रूसी: एलेक्सेई नवेलनी

नवेलनी ने आगे लिखा, 'मैं खुद USSR (सोवियत संघ वाले रूस) से हूं. मैं वहीं पैदा हुआ और मेरे जीवन का अहम हिस्सा यूएसएसआर में ही बीता. मैं बचपन में देखता था, 'शांति के लिए युद्ध.'

नवेलनी ने आगे लिखा, 'मैं खुद USSR (सोवियत संघ वाले रूस) से हूं. मैं वहीं पैदा हुआ और मेरे जीवन का अहम हिस्सा यूएसएसआर में ही बीता. मैं बचपन में देखता था, 'शांति के लिए युद्ध.'

author-image
Shravan Shukla
New Update
Navelny

नवेलनी और पुतिन( Photo Credit : Twitter/navalny)

नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस अपना शिकंजा तेजी से कस रहा है. दोनों पक्ष एक-दूसरे को भारी नुकसान होने का दावा कर रहा है. इस बीच जेल में बंद पुतिन के आलोचक एलेक्सेई नवेलनी ने रूसी जनता से अपील की है कि वो युद्ध को रोकने के लिए आगे आए और पुतिन पर दबाव बनाए कि वो यूक्रेनियों को मारना बंद करे. उन्होंने कहा कि हम सब कभी एक ही होते थे, लेकिन अब एक व्यक्ति की जारशाही सनक की वजह से एक-दूसरे को मार रहे हैं. उन्होंने बाकायदा एक वीडियो भी इसके लिए जारी किया है.

Advertisment

नवेलनी ने ट्विटर पर एक के बाद एक 12 ट्वीट किये और अपनी बात रखी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'हम, रूस अमन चाहने वाला है. हालांकि अब ये अतीत जैसा लग रहा है. लेकिन कम से कम हमें यूक्रेन पर हो रहे आक्रामक हमलों के प्रति आंख नहीं मूंदना चाहिए, जिससे कि जारशाही मानसिकता से ग्रस्त लोगों को बढ़ावा मिलता रहे. मैं चुप नहीं हूं और न ही रह सकता हूं, ये देखते हुए कि कैसे कुछ 100 साल पुरानी बातों को ऐतिहासिक मानसिकता वाले लोग रूसियों से यूक्रेनियों और यूक्रेनियों से रूसियों को मारने का बहाना बना रहे हैं. ये 21वीं सदी का तीसरा दशक है. और हम टैंकों और बमों से लोगों के मरने-मारने वाली खबरें देख रहे हैं. हम टीवी चैनलों पर असली परमाणु युद्ध के बढ़ते खतरे को देख रहे हैं.'

नवेलनी ने आगे लिखा, 'मैं खुद USSR (सोवियत संघ वाले रूस) से हूं. मैं वहीं पैदा हुआ और मेरे जीवन का अहम हिस्सा यूएसएसआर में ही बीता. मैं बचपन में देखता था, 'शांति के लिए युद्ध.' और अब मैं लोगों से यही आह्वान करता हूं कि वो गलियों में उतरें, सड़कों पर उतरें और शांति के लिए लड़ाई लड़ें.'

पुतिन रूस नहीं है. और अगर पुतिन की खिलाफत करने वाले 6827 लोगों को डिटेन कर लिया गया है, तो उन्हें इसपर गर्व होना चाहिए. उन्होंने सड़कों पर 'नो वॉर' लिखी तख्तियां लहराते हुए कम से कम ये हिम्मत दिखाने की कोशिश तो की, कि पुतिन अकेले रूस नहीं हैं और हमें उनपर गर्व होना चाहिए. बता दें कि यूक्रेन युद्ध का विरोध करने सड़कों पर उतरे लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनकी संख्या 6827 है. नवेलनी ने लोगों से सड़कों पर उतर कर इस खूनी खेल को रोकने के लिए प्रदर्शन करने की अपील की है. तभी खून बहना बंद हो पाएगा.

HIGHLIGHTS

  • पुतिन के खिलाफ सशक्त आवाज हैं नवेलनी
  • जेल में रहते हुए अपना संदेश किया जारी
  • यूक्रेन युद्ध के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन की अपील की
Ukraine Russia War Ukraine Crisis Alexey Navalny nation of peace Protest Against Putin
Advertisment