Russia-Ukraine War: यूक्रेन-रूस में तनाव को लेकर व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध का ऐलान कर दिया है. इसके बाद यूक्रेन की राजधानी कीव सहित अन्य शहरों में मिसाइल की बरसात हो रही है. रूस इन इलाकों पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. ये धमाके यूक्रेन के बड़े शहर क्रेमटोस्र्क और ओडेस्सा में भी सुनाई दिए हैं. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस से इस कदम की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि हमले में होने वाली मौतों और तबाही के लिए अकेला रूस ही जिम्मेदार होगा.
बाइडेन ने एक बयान जारी कर कहा, रूस द्वारा हमले से होने वाली मौतों और तबाही का जिम्मेदार अकेला रूस है. उन्होंने कहा, अमेरिका और उसके सहयोगी एकजुट और निर्णायक तरीके से इसका जवाब देंगे. बाइडेन के अनुसार, रूसी सैन्य बलों के अकारण और अनुचित हमले का शिकार हुआ है यूक्रेन. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व यूक्रेन के लिए प्रार्थनाएं कर रहा है. राष्ट्रपति पुतिन ने वो युद्ध चुना है जिसका विनाशकारी नुकसान होते दिखेगा. बाइडेन ने आगे कहा, मैं आज शाम व्हाइट हाउस से स्थिति की निगरानी करने वाला हूं. अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट लूंगा. बाइडेन ने बताया कि, वे कल यानि शुक्रवार की सुबह अपने G7 समकक्षों से मुलाकात करेंगे साथ ही अपने नाटो सहयोगियों के साथ बैठक करने वाले हैं.
धमाके की कई आवाज सुनी जा रहीं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश देते हुए कहा कि रूस का कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है. मगर कोई बाहरी खतरा होता है तो उसका फौरन जवाब दिया जाएगा. इसके साथ ही रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा के नजदीक करीब 2 लाख जवानों की तैनाती की है. इधर, यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके की आवाज सुनी जा रही है.
यूक्रेन ने देशव्यापी आपातकाल लगाया
इससे पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने देश के बाहर सैन्य बल का उपयोग करने का अधिकार मिलने के बाद यूक्रेन ने बुधवार को देशव्यापी आपातकाल का ऐलान कर दिया है. इस बीच, पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ कई प्रतिबंधों का ऐलान किया तथा मॉस्को ने यूक्रेन स्थित अपने दूतावास परिसरों को खाली कर वहां से राजनयिक कर्मियों को निकाला लिया है. यूक्रेन के सांसदों ने देशव्यापी आपातकाल लगाने को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की के आदेश गुरुवार से शुरू होकर 30 दिन तक लागू रहेगा.
HIGHLIGHTS
- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस से इस कदम की कड़ी निंदा की है
- बाइडेन ने बताया कि वे शुक्रवार की सुबह अपने G7 समकक्षों से मुलाकात करेंगे
- यूक्रेन ने बुधवार को देशव्यापी आपातकाल का ऐलान कर दिया है