logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Russia-Ukraine war: US ने यूक्रेन की तरफ बढ़ाया मदद का हाथ, जानें कैसे

Russia Ukraine War : रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच रविवार को चौथे दिन जंग जारी है. रूस की सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए अपने हमलों को और तेज कर दिया है और शहर में सैनिक एंट्री करने का प्रयास कर रहे हैं.

Updated on: 27 Feb 2022, 09:27 PM

नई दिल्ली:

Russia Ukraine War : रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच रविवार को चौथे दिन जंग जारी है. रूस की सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए अपने हमलों को और तेज कर दिया है और शहर में सैनिक एंट्री करने का प्रयास कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच युद्ध अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है. इस बीच अमेरिका (America) ने यूक्रेन की ओर मदद करने का हाथ बढ़ाया है. 

रूस के अटैक से अबतक यूक्रेन में 64 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. ऐसी स्थिति में अब यूएस ने मानवीय जरूरतों और पीड़ितों की मदद के लिए यूक्रेन को 54 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी देते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन के लोगों को अमेरिका करीब 54 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त मानवीय सहायता मुहैया करा रहा है. 

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन में रूसी सैनिकों के एंट्री करने के बाद से कम से कम 64 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 160,000 से अधिक लोगों के इसके चपेट में आने की प्रबल आशंका है. यूएन ऑफिस फॉर कोऑर्डिनेशन ऑफ ह्यूमैनिटेरियन अफेयर्स (OCHA) ने एक स्टेटस रिपोर्ट में कहा है कि 26 फरवरी को शाम 5:00 बजे तक, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (OHCHR) ने 240 लोगों के हताहतों होने की पुष्टि की है. इसमें कम से कम 64 लोग मारे गए हैं.