/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/24/kyiv-65.jpg)
कीव में रूसी सेना घुसी( Photo Credit : फाइल फोटो)
Russia Ukraine War : यूक्रेन-रूस बार्डर पर घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. रूस ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. यूक्रेन और रूस की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. जहां रूस ने कहा कि वह यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को ही निशाना बना रहा है तो वहीं यूक्रेन का दावा है कि रूस के हमले में आम लोग भी मारे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना घुस गई है और यहां 30 से ज्यादा हवाई हमले किए गए हैं. इस हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में धमाके से हमले की शुरुआत हुई. रूस के हमले के बीच यूक्रेन ने दूसरे देशों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मदद मांगी है. जहां अमेरिका ने रूस को चेताया है तो वहीं चीन ने मामले को शांति से सुलझाने की गुजारिश की है.
#WATCH Smoke rises from the territory of the Ukrainian Defence Ministry's unit in Kyiv
(Source: Reuters) pic.twitter.com/fi9yXrm4o0
— ANI (@ANI) February 24, 2022
यूक्रेन संकट को लेकर रूस ने संयुक्त राष्ट्र में अपना पक्ष रखा है. इसमें कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से घोषित विशेष अभियान यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए हैं, जो वर्षों से पीड़ित हैं. यूक्रेन को नरसंहार से मुक्त करना हमारा लक्ष्य है. इस बीच यूक्रेन के ओडेसा शहर में रूसी नौसैनिकों के घुसने की खबर आई है. कहा जा रहा है कि रूस ने ओडेसा के तट पर हमला कर दिया है, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई.
यूक्रेन की राजधानी कीव में होस्टोमेल एयरपोर्ट पर भीषण हमले की खबर आ रही है. इसे हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रूस के हवाई हमले के बाद कीव से धुआं उठ रहा है.
Source : News Nation Bureau