Russia-Ukraine War: युक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन की यह घोषणा कर देगी हैरान

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की है. राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में दो दिवसीय 6 से 7 जनवरी तक सीजफायर का आदेश दिया है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Russia Ukraine War

Russia-Ukraine War( Photo Credit : फाइल पिक)

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की है. राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में दो दिवसीय 6 से 7 जनवरी तक सीजफायर का आदेश दिया है. यह पिछले 11 महीने के युद्ध के दौरान रूसी राष्ट्रपति द्वारा की गई कोई पहली बड़ी घोषणा है. आपको बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच पिछले 11 महीने से भीषण युद्ध चल रहा है. रूस ने यूक्रेन के लगभग सभी बड़े शहरों को तबाह कर दिया है. हालांकि भारत समेत दुनिया के कई देशों ने रूस और यूक्रेन दोनों ही देशों से युद्ध छोड़कर शांति बरतने की अपील की थी और बातचीत से समस्या का हल निकालने की पैरवी की थी. इसी क्रम में रूसी आध्यात्मिक नेता पैट्रिआर्क किरिल ने भी ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस को लेकर रूस से यूक्रेन में संघर्ष विराम की अपील की थी. 

Advertisment

Ayushman Card: क्या आयुष्मान कार्ड धारकों के खाते में आए पैसे? देखें ये लिस्ट

जानें क्या है सीजफायर करने की वजह

क्रेमनिल ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार को क्रिसमस की छुट्टी के लिए यूक्रेन में मास्को के सैनिकों को 36 घंटे की सीजफायर करने का आदेश दिया है. बताया गया किर रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि ऑर्थोडॉक्स सिटीजन बड़ी संख्या युद्ध वाले क्षेत्रों में रहते हैं. आपको बता दें कि युक्रेन और रूस में फरवरी 2022 को युद्ध की शुरुआत हुई थी. उस समय किसी को भी इतना लंबा युद्ध खिंचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब जबकि फरवरी 2023 आने वाली है. ऐसे में दोनों देशों के बीच लड़ाई को एक साल हो जाएगा. लड़ाई का इतना लंबा समय किसी भी देश के लिए एक बड़ा टाइम होता है. क्योंकि युद्ध में तमाम प्रतिबंधों के बीच भारी जन व धन हानि होती है, इससे कोई भी देश सालों पीछे पहुंच जाता है.

 Aadhaar Card Photo Change: ऐसे चेंज करें आधार कार्ड में लगी अपनी फोटो. आसान है प्रक्रिया

रूस ने यूक्रेन पर इसलिए किया था हमला

दरअसल, इस युद्ध के पीछे यूक्रेन की अमेरिका समेत नाटो देशों के साथ बढ़ती नजदीकियां बताई गई थी. यूक्रेन नाटो का हिस्सा बनने की घोषणा कर चुका था, जो रूस को रास नहीं आ रहा था. क्योंकि यूक्रेन के नाटो का हिस्सा बनते ही नाटो की पहुंच रूस तक हो जाती है. जिसके चलते रूस की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी. यही वजह है कि रूस ने चेतावनी देने के बाद यूक्रेन पर हमला कर दिया. 

Source : News Nation Bureau

russia ukraine war russia ukraine war update news russia ukraine war live update russia ukraine war reason in hindi russia ukraine news Russia Ukraine War Latest News russia ukraine border
      
Advertisment