Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर दागी मिसाइल, चार लोगों की मौत, कई घायल

Russia Ukraine War: रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर मिसाइल हमला किया है. इस मिसाइल हमले में चार लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Russia Ukrain War

Russia Ukraine War( Photo Credit : File Photo)

Russian missile hits Kramatorsk: रूसी सेना ने एक बार फिर से यूक्रेन पर मिसाइल से हमला किया. मंगलवार को किए गए इस मिसाइल हमले में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, रूसी सेना ने यूक्रेन के क्रामातोर्स्क शहर को निशाना बनाकर मिसाइल दागी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक रूसी मिसाइल ने यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामातोर्स्क के भीड़भाड़ वाले स्थान पर मौजूद एक रेस्टोरेंट पर मिसाइल दागी. जिसमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

Advertisment

यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख पावलो किरिलेंको ने कहा कि ये मिसाइल हमला मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे किया गया. हालांकि उन्होंने मरने वालों की सही संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने कहा कि वो मिसाइल हमले में मरने वाले और घायलों की सही संख्या का पता लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस रेस्टोरेंट पर मिसाइल गिरी वह शहर के केंद्र में स्थित है और वहां हमेशा भारी भीड़ रहती है.

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Polls: राज्यसभा की इन दस सीटों पर होगा चुनाव, इनका कार्यकाल हो रहा पूरा

अमेरिका यूक्रेन को देगा 500 मिलियन डॉलर की मदद

उधर युद्ध से तबाह हो चुके यूक्रेन की मदद के लिए पश्चिम के कई देश आए हैं. जिसमें अमेरिका का नाम भी शामिल है. अमेरिकी रक्षा विभाग ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन को महत्वपूर्ण सुरक्षा और रक्षा जरूरतों को पूरा करेगा. जिसके लिए अमेरिका ने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर तक के अतिरिक्त सुरक्षा सहायता पैकेज की घोषणा की है. जिससे यूक्रेन को बड़ी राहत माना जा रहा है. अमेरिका के इस सुरक्षा पैकेज में जवाबी आक्रामक अभियानों में मदद करने और अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने जैसी चीजें शामिल हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया है कि रक्षा विभाग (DOD) यूक्रेन की महत्वपूर्ण सुरक्षा और रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मदद कर रहा है.

अमेरिका करता रहेगा यूक्रेन की मदद

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि, अमेरिका यूक्रेन को उसकी तत्काल युद्धक्षेत्र की जरूरतों के लिए मदद जारी रखेगा. इसके साथ ही सुरक्षा सहायता आवश्यकताओं को भी पूरा करेगा. जिसमें पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियों, स्टिंगर एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम, हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम के अलावा गोला-बारूद, हाई-स्पीड एंटी-माइन क्लीयरिंग जैसे उपकरण भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update: तीन से चार दिनों तक इन राज्यों में झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट  

HIGHLIGHTS

  • रूस ने यूक्रेन पर फिर दागी मिसाइल
  • एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत
  • क्रामातोर्स्क शहर को बनाया गया निशाना

Source : News Nation Bureau

russia ukraine war World News Ukraine War International News Ukraine Russia War
      
Advertisment