जेलेंस्की ने Video संदेश जारी कर पुतिन को ललकारा- मैं कीव में हूं, किसी से नहीं डरता

russia ukraine war : रूस और यूक्रेन के बीच 13वें दिन भी जंग जारी है. रूसी सेना के आक्रमण से यूक्रेन पूरी तरह से पस्त हो गया है. इसके बावजूद रूस के सामने यूक्रेन झुकने के लिए तैयार नहीं है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
president

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky)( Photo Credit : File Photo)

russia ukraine war : रूस और यूक्रेन के बीच 13वें दिन भी जंग जारी है. रूसी सेना के आक्रमण से यूक्रेन पूरी तरह से पस्त हो गया है. इसके बावजूद रूस के सामने यूक्रेन झुकने के लिए तैयार नहीं है. इस बीच खबर आई थी कि रूसी हमले की वजह से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की देश छोड़कर भागने की फिराक में हैं. रूस ने भी कई बार ऐसे दावे किए हैं, लेकिन जेलेंस्की ने सभी दावों को एकदम से खारिज कर दिया है. जेलेंस्की ने मंगलवार को कीव स्थित राष्‍ट्रपति भवन से एक वीडियो जारी कर कहा है कि मैं राजधानी कीव में ही हूं और किसी से डरता नहीं हूं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Ukraine-Russia Crisis: सुमी में फंसे हैं 700 भारतीय छात्र, राहत ऑपरेशन शुरू

यूक्रेनी के राष्‍ट्रपति जेलेंस्की ने वीडियो मैसेज में यह भी कहा है कि वह किसी बंकर में नहीं छिपे हैं और तब तक कीव में उपस्थित रहेंगे, जब तक देशभक्ति से भरे इस युद्ध को जीतने के लिए यह जरूरी होगा. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने राष्‍ट्रपति भवन से अपना वीडियो जारी करके रूस और अपने देश के लोगों को यह संदेश दिया है.

यह भी पढ़ें : गृह मंत्री अमित शाह बोले- महिलाओं को 33% का मिलेगा आरक्षण

जेलेंस्‍की ने कीव में स्थित राष्‍ट्रपति भवन के कॉरिडोर में रात को टहलते हुए खुद ही अपना यह वीडियो बनाया है. ऐसे समय पर जेलेंस्‍की दुनिया के सामने खुलकर आए हैं, जब रूसी सेना ने कीव को चारों ओर से घेर रखा है और उसकी पकड़ लगातार मजबूत होती जा रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्‍की ने देश छोड़कर जाने के ऑफर को स्‍वीकार करने की बजाय अपने दर्शकों को भरोसा दिया है कि वह और उनके अन्‍य सहयोगी कीव में बने रहेंगे.

HIGHLIGHTS

  • रूस और यूक्रेन के बीच 13वें दिन भी युद्ध जारी
  • जेलेंस्की ने देश छोड़ने के दावों को किया खारिज
  • जेलेंस्की ने कीव में स्थित राष्‍ट्रपति भवन से जारी किया वीडियो
russia ukraine war russia ukraine war news live updates Vladimir Putin russia ukraine war live update Volodymyr Zelensky
      
Advertisment