/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/24/russiya-75.jpg)
file photo( Photo Credit : News Nation)
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच यूद्द जारी है. खबरों के मुताबिक हाल ही में यूक्रेन के 40 लोगों के मारे जाने की खबर है. तनाव भरे माहौल में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि रूस से यूक्रेन के सभी राजनयिक संबंध खत्म हो चुके हैं. रूस (Russia) द्वारा किए गए हमले को लेकर कहा कि उनका देश अपनी रक्षा करेगा और जीतेगा. रूस ने यूक्रेन (Russia-Ukraine Tensions) के नौसेना के ठिकानों पर हमला किया है. इसे लेकर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के शांतिपूर्ण क्षेत्रों पर बमबारी का काम करना रूस के संघर्ष करने को दिखाता है. राजधानी कीव समेत कई शहरों से धमाकों की आवाजें आ रही हैं. लेकिन हम डरने वाले नहीं है. यूक्रेन हर हाल में अपनी रक्षा करना जानता है.
More than 40 Ukraine soldiers, around 10 civilians killed - AFP News Agency quotes Ukrainian president Volodymyr Zelenskyy#RussiaUkraineCrisispic.twitter.com/0FKVprKpI9
— ANI (@ANI) February 24, 2022
खबरों के मुताबिक वोल्दिमीर जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ पूर्ण पैमाने पर युद्ध शुरू कर दिया है. यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों पर हमले जारी हैं. यह आक्रामकता का युद्ध है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा. दुनिया पुतिन को रोक सकती है और उसे भी करना चाहिए. ये एक्शन लेने का समय है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने लोगों से शांति बनाए रखने और घरों पर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि सेना अपना काम कर रही है. मैंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है और वे अंतरराष्ट्रीय सहायता की तैयारी कर रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू कर दिया है.
"We will give weapons to anyone who wants to defend the country. Be ready to support Ukraine in the squares of our cities," says President of Ukraine Volodymyr Zelenskyy#RussiaUkraineCrisispic.twitter.com/KKeINY8eGn
— ANI (@ANI) February 24, 2022
जो हमारे साथ आएगा उसे हथियार देंगे
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा है कि जो भी देश उनका साथ देगा. उसे वे हथियार देंगे. हमारे शहरों के वर्गों में यूक्रेन का समर्थन करने के लिए तैयार रहें, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने हमले की जानकारी देते हुए राष्ट्र के नाम एक वीडियो संदेश में कहा कि पुतिन ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ पूरी तरह से चढ़ाई कर दी है. उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन के बुनियादी ढांचों पर मिसाइलें दागी है और बॉर्डर गार्ड पर भी हमले किए हैं.
HIGHLIGHTS
- युद्ध शुरू होने पर बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति, देश में लागू हुआ मार्शल लॉ
- हम अपनी रक्षा करेंगे और जीतेंगे रूस की ओर से बमबारी जारी
Source : News Nation Bureau