Advertisment

WAR: रूस-यूक्रेन ने की 95-95 युद्धबंदियों की अदला-बदली, UAE ने की मदद

रूस और यूक्रेन ने आज 95-95 बंदियों की अदला-बदली की है. युद्ध के बाद से यह 54वीं अदला-बदली है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि समझौते में संयुक्त अरब अमीरात ने मध्यस्थता की है.

author-image
Publive Team
New Update
Russia Ukraine war

Russia-Ukraine war( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. दोनों देशों में जारी युद्ध को दो साल से अधिक समय बीत गया. इस बीच रूस और यूक्रेन ने 95-95 बंदियों की अदला-बदली की. दोनों देशों के अफसरों का कहना है कि सैनिकों को छुड़ाने के लिए यह समझौता किया गया था. आखिरी अदला-बदली तीन सप्ताह पहले हुई थी. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूसी रक्षा मंत्रालय ने आदान-प्रदान की जानकारी दी. युद्ध शुरू होने के बाद से यह 54वीं अदला-बदली है. दोनों देशों ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि दोनों के पास कितने युद्ध बंदी है. 

पढ़ें विश्व की अहम खबरें- UAE: इस देश के प्रधानमंत्री की बेटी ने पति को दिया तलाक, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

UAE ने फिर की मध्यस्थताः जेलेंस्की
जेलेंस्की का कहना है कि संयुक्त अरब अमीरात ने एक बार फिर समझौते में मध्यस्थ की भूमिका निभाई है. यूएई का कहना है कि वह मास्को और कीव दोनों के साथ ही दोस्ताना संबंध रखता है.  

रूस-यूक्रेन युद्ध कैसे शुरू हुआ था?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 23 फरवरी 2022 की रात को यूक्रेन के खिलाफ जंग का एलान किया था. 24 फरवरी की तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव और आसपास के शहरों में हवाई हमले होने लगे. रूस के हमलों से दुनिया में हड़कंप मच गया. इसके बाद यूक्रेन ने भी जवाबी कार्रवाई की. युद्ध के कारण दुनिया दो धड़ों में बंट गई. यूक्रेन के लिए नाटो देश साथ आ गए. अमेरिका, ब्रिटेन, पोलैंड, फ्रांस सहित कई देश अप्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन को मदद देने लगे. वहीं, रूस की ओर से चीन, दक्षिण कोरिया, ईरान जैसे देश अप्रत्यक्ष रूप से साथ आ गए. हालांकि, भारत ने किसी का पक्ष नहीं लिया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि भारत सार्वजनिक रूप से युद्ध की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध है.

पढ़ें विश्व की अहम खबरें- Nepal: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की होगी अग्निपरीक्षा, 21 जुलाई को साबित करना होगा विश्वास मत

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Volodymyr Zelensky prisoner exchange UAE russia ukraine war
Advertisment
Advertisment
Advertisment