US ने लगाए प्रतिबंध, रूस ने कहा- कार्रवाई का देंगे मुंहतोड़ जवाब

अमेरिका द्वारा रूस पर लगाए गए नए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को कहा कि रूस इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगा।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
US ने लगाए प्रतिबंध, रूस ने कहा- कार्रवाई का देंगे मुंहतोड़ जवाब

यूएस और रूस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका द्वारा रूस पर लगाए गए नए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को कहा कि रूस इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगा।

Advertisment

समाचार एजेंसी तास ने रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के हवाले से बताया कि ये प्रतिबंध वैधता के दृष्टिकोण से अपमानजनक हैं और सभी नियमों का उल्लंघन करते हैं।

पेस्कोव ने कहा, 'राष्ट्रपति कार्यालय इन प्रतिबंधों के परिणामों पर करीब से नजर बनाए हुए है। सरकार इन प्रतिबंधों के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए हर आवश्यक प्रयास कर रही है।'

और पढ़ें: चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत-चीन सीमा विवाद को तूल न दिया जाए

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, उन्होंने कहा कि रूस इस स्थिति का विश्लेषण करने के लिए कैबिनेट के साथ मिलकर काम कर रही है।

गौरतलब है कि अमेरिकी वित्त विभाग ने शुक्रवार को को रूस के 38 नागरिकों और कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगा दिए थे, जिसमें सात कारोबारी और 17 वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल थे।

रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने सोमवार को कहा कि रूस मौजूदा कारोबारी समझौतों और प्रक्रियाओं के दायरे में इसका जवाब देगा।

और पढ़ें: व्यापारिक उथल-पुथल पर चीन ने कहा, अमेरिका के साथ बातचीत मुश्किल

Source : IANS

रूस russia World News Hindi World News trump news us latest news यूएस Sanctions US America हिंदी न्यूज डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका
      
Advertisment