रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश की गैस पाइपलाइन प्रणाली में विस्तार किया है। गैस पाइपलाइन प्रणाली में विस्तार कर इसे क्रीमिया तक बढ़ा दिया गया है। इस प्राकृतिक गैस पाइपलाइन से क्रीमिया के लोगों को बिना किसी रुकावट के गैस आपूर्ति हो सकेगी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन करते हुए पुतिन ने कहा कि यह कदम क्रीमिया के विकास का एक महत्वपूर्ण परिणाम है। और अगले दो वर्षो में दो बिजली संयंत्रों का निर्माण किया जाएगा जिससे लोगों की बिजली की जरूरतें पूरी हो सकेंगी। बता दें कि प्राकृतिक गैस पाइपलाइन की लंबाई 358.7 किलोमीटर है।
Source : News Nation Bureau