सीरिया में IS के ठिकानों पर रूस के लड़ाकू विमान ने की बमबारी

रूस ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर बमबारी जारी रखी। इन युद्धविमानों के साथ रूस के एसयू-30एमएस लड़ाकू विमान थे।

रूस ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर बमबारी जारी रखी। इन युद्धविमानों के साथ रूस के एसयू-30एमएस लड़ाकू विमान थे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सीरिया में IS के ठिकानों पर रूस के लड़ाकू विमान ने की बमबारी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (IANS)

रूस ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर बमबारी जारी रखी।

Advertisment

रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया कि छह लंबी दूरी के टीयू-22एम3 बमवर्षकों ने रूस से उड़ान भरी और सीरिया के डेर अल-जौर में आईएस के गढ़ों, गोला-बारूद के भंडारों और अन्य उपकरणों को नष्ट कर दिया।

इन युद्धविमानों के साथ रूस के एसयू-30एमएस लड़ाकू विमान थे। इस मिशन के पूरा होने के बाद बमवर्षक रूस लौट गए।

और पढ़ें: ओखी तूफान: रक्षामंत्री तमिलनाडु और केरल का करेंगी दौरा, अब तक 357 मछुआरों को निकाला गया

गौरतलब है कि 15 नवंबर के बाद से रूस द्वारा किया गया यह छठा हवाई हमला है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले सप्ताह कहा था कि सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ रूस की सेना का अभियान समाप्त होने की कगार पर है।

और पढ़ें: दिल्ली सरकार का फैसला, सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में लगेंगे CCTV कैमरा

Source : IANS

russia syria
      
Advertisment