रूस ने जाहिर की इच्छा, भारत को बेचेगा हाईटेक लड़ाकू विमान MIG-35

मिग कॉर्पोरेशन के प्रमुख का कहना है कि भारत की ओर से भी इस विमान को खरीदने की इच्छा जाहिर की गई थी। दोनों देशों के बीच फिलहाल बातचीत जारी है।

मिग कॉर्पोरेशन के प्रमुख का कहना है कि भारत की ओर से भी इस विमान को खरीदने की इच्छा जाहिर की गई थी। दोनों देशों के बीच फिलहाल बातचीत जारी है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
रूस ने जाहिर की इच्छा, भारत को बेचेगा हाईटेक लड़ाकू विमान MIG-35

एमआईजी - 35 एयरक्राफ्ट (फाइल)

रूस ने भारतीय सेना को अपना सबसे हाईटेक लड़ाकू विमान एमआईजी-35 बेचने की इच्छा जाहिर की है। मिग कॉर्पोरेशन के प्रमुख का कहना है कि भारत की ओर से भी इस विमान को खरीदने की इच्छा जाहिर की गई थी। दोनों देशों के बीच फिलहाल बातचीत जारी है।

Advertisment

मिग एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन अधिकारी इया तारासेंको ने कहा है कि जनवरी में ही इस युद्धक विमान को पेश किया गया था। इसके बाद से ही कंपनी ने भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में इसे प्रमोट करना शुरू किया था।

तारासेंको ने दावा किया है कि एमआईजी-35 अमेरिका के जेट को हवा में ही धराशायी कर सकता है।

और पढ़ें: सुनंदा पुष्कर मामला में थरूर ने कहा- जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग करूंगा

एमएकेएस 2017 के एयरशो में तारासेंको ने कहा कि भारत में टेंडर के लिए हम विमानों की आपूर्ति का प्रस्ताव कर रहे हैं। टेंडर्स के लिए दोनों ओर से सक्रिया प्रयास हो रहे हैं। एमआईजी 35 रूस का सबसे आधुनिक पीढ़ी का मल्टीटास्किंग मिग युद्धक विमान है।

सवालों का जवाब देते हुए तारासेंको ने कहा कि भारत ने भी इस युद्धक विमान में रुचि दिखाई है।

और पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, उरी सेक्टर में की भारी गोलाबारी

मिग यानी एमआईजी कॉर्पोरेशन के प्रमुख ने बताया कि भारत बहुत लंबे समय से मिग विमानों का इस्तेमाल कर रहा है। भारत उन शुरुआती देशों में शामिल हैं जिन्हें कंपनी की ओर से इस युद्धक विमान को बेचने का प्रस्ताव दिया गया है।

Source : News Nation Bureau

russia iaf aircraft new war aircraft MIG 35
Advertisment