/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/04/crude-oil-70.jpg)
discount on oil( Photo Credit : social media )
यूक्रेन युद्ध के बाद से चीन को रूस से भारी डिस्काउंट पर कच्चा तेल मिल रहा है. ऐसे में ईरान को अपने तेल की कीमतों में दोगुनी कटौती करनी पड़ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईरान पहले से काफी सस्ते दाम पर तेल बेच रहा है. ऐसे में वह चीन को रूस की तुलना में दोगुनी छूट पर तेल बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है. यूक्रेन युद्ध के कारण अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हुए हैं. इस कारण रूस को भारी छूट पर भारत और चीन को तेल बेचना पड़ रहा है. मगर इससे रूस के सहयोगी देश ईरान को उसकी तुलना में प्रतिस्पर्धा झेलनी पड़ रही है. अमेरिका ने ईरान पर भी प्रतिबंध लगा रखे हैं और ईरान के पास अपना तेल बेचने के लिए ज्यादा बाजार भी नहीं है.
ये भी पढ़ें: नूपुर के समर्थन में नीदरलैंड के सांसद, कहा- भारत-हिंदू दोस्त अपने मूल्य बचाएं
यही कारण है कि ईरान को रूस की तुलना में दोगुनी छूट चीन को अपना ते को रूस की तुलना में दोगुनी छूट पर चीन को अपना तेल बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा है. रूस ने जून में रिकॉर्ड मात्रा में चीन को कच्चे तेल की खेप का निर्यात किया था. ऐसा करने में रूस ने सऊदी अरब को भी पीछे छोड़ दिया.
Source : News Nation Bureau