/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/21/fatf-99.jpg)
FATF के अध्यक्ष टी राजा कुमार( Photo Credit : ani)
अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने रूस पर बड़ी कार्रवाई की है. FATF ने मास्को पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. FATF के अध्यक्ष टी राजा कुमार ने शुक्रवार को बयान दिया कि रूस पर वर्तमान और भविष्य की परियोजनाओं पर पाबंदी समेत अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस हमले का FATF लगातार विरोध कर रहा है. इस कारण रूस को FATF के क्षेत्रीय साझेदार निकायों की अहम बैठकों में एक सदस्य के रूप में प्रतिबंधित कर दिया गया है. टी राजा कुमार के अनुसार, इस हफ्ते चर्चा के बाद FATF ने अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है.
FATF condemns Russia's invasion of Ukraine, imposes additional restrictions on Moscow
Read @ANI Story | https://t.co/9rgz0vuoK3#FATF#RussiaUkraineConflict#Russia#Ukrainepic.twitter.com/RezpDrlC5F
— ANI Digital (@ani_digital) October 21, 2022
इस प्रतिबंध में वर्तमान और भविष्य की परियोजनाओं से रूस को रोका जाएगा. गौरतलब है कि FATF ने रूस पर पहले भी प्रतिबंध लगाए हुए हैं. उसका कहना है कि यूक्रेन में युद्ध 'सिद्धांतों' का उल्लंघन है. FATF ने जून में रूस पर कई प्रतिबंध लगाए थे.
म्यांमार को ग्रे लिस्ट में डाला
इस बार पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर रखा गया है. इस लिस्ट में म्यांमार शामिल हो गया है. इसके साथ ही म्यांमार की प्रगति की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की गई है. पाकिस्तान की तरफ साकारात्मक रुख को लेकर अंतरराष्ट्रीय संस्था का कहना है कि पाक ने इस दिशा कई पहल की हैं. इसका संस्था स्वागत करती है. पाकिस्तान 2018 से संस्था की ग्रे लिस्ट में बना था.
Source : News Nation Bureau