रूस में इस साल मार्च में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में मौजूदा राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन समेत आठ उम्मीदवारों के शामिल होने की पुष्टि हुई है।
समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' की रपट के मुताबिक, केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बताया है कि सभी आठ उम्मीदवारों के नाम वर्ण क्रमानुसार बैलेट पर रहेंगे।
निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पंजीकरण करने के लिए प्रत्येक इच्छुक उम्मीदवार को एक फरवरी तक कम से कम तीन लाख मतदाताओं के हस्ताक्षर करवाने थे, जबकि किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार को कम से कम एक लाख मतदाताओं के हस्ताक्षर करवाने थे।
बतौर राष्ट्रपति तीन कार्यकाल पूरा करने वाले पुतिन के बारे में उम्मीद की जा रही है कि वही भारी मतों में विजयी हो सकते हैं। प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में मतदाताओं के बीच उनकी रेटिंग काफी उपर है।
यह भी पढ़ें : अमेरिकी सीनेट में 2 साल के बजट को मंजूरी, फिर से शुरू होेगा संघीय सरकार का कामकाज
Source : IANS