Russia: रूस के गैस फिलिंग स्टेशन में धमाके के बाद लगी आग, 27 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Russia Gas Station Explosion: रूस के एक गैस फिलिंग स्टेशन में हुए विस्फोट में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा

Russia Gas Station Explosion: रूस के एक गैस फिलिंग स्टेशन में हुए विस्फोट में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा

author-image
Suhel Khan
New Update
Russia Explosion

रूस के गैस फिलिंग स्टेशन में लगी आग( Photo Credit : Social Media)

Russia Gas Station Explosion: रूस के माखचकाला के एक गैस फिलिंग स्टेशन में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ये जानकारी टीएएसएस न्यूज एजेंसी ने दागेस्तान क्षेत्र के प्रमुख सर्गेई मेकिलोव के हवाले से दी है. मेलिकोव की प्रेस सेवा ने बताया कि मंगलवार (15 अगस्त) को स्थानीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे तक, इस त्रासदी में 27 लोगों की मौत हो गई और 102 घायल हो गए.

Advertisment

ये भी पढ़ें: जब भारत के सफलतम कप्तान ने दिया फैंस को झटका, 15 अगस्त को सभी हो गए थे हैरान

विस्फोट के बाद भड़क गई आग

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात माखचकाला में एक गैस फिलिंग स्टेशन के सामने जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद इलाके में आग भड़क गई. जो कुछ ही देर में 600 वर्ग मीटर तक पहुंच गई. इससे पहले, पत्रकारों से बात करते हुए दागेस्तान के प्रमुख सर्गेई मेलिकोव ने कहा कि विस्फोट फिलिंग स्टेशन के सामने हुआ. टीएएसएस ने बताया कि मेलिकोव ने कहा कि विस्फोट के "कारण और प्रकृति" का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: लाल किले से PM Modi ने नई योजना का किया ऐलान, जानें कामगारों के लिए क्या कहा

आठ में से 2 गैस टैंकों में लगी आग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस गैस फिलिंग स्टेशन में विस्फोट हुआ वहां आठ ईंधन टैंक मौजूद थे. जिनमें से दो में धमाका हो गया और आग लग गई. अगर बाकी के छह टैंक भी आग पकड़ लेते तो हालात बेकाबू हो जाते और मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती थी. इस आग पर काबू पाने में 70 से ज्यादा लोग और 20 उपकरण का इस्तेमाल किया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों को वहां से दूर पहुंचाया गया. क्योंकि पुलिस और शहर के अधिकारियों को दूसरे विस्फोट की भी आशंका है. टीएएसएस ने बताया कि क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय के मुताबिक, फिलिंग स्टेशन पर आग लगने के संबंध में एक निरीक्षण किया गया है. वरिष्ठ दागेस्तानी अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, जबकि रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के पहले उप प्रमुख विक्टर फिसेंको ने दागेस्तान का दौरा किया.

HIGHLIGHTS

  • रूस के गैस फिलिंग स्टेशन में धमाका
  • मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 27
  • 100 से ज्यादा लोग घायल

Source : News Nation Bureau

World News International News Russia gas station explosion gas station explosion Russia News
      
Advertisment