चीन के साथ भारत की भी बढ़ेगी हवाई ताकत, सुखोई एसयू 57 लड़ाकू विमान बेचने पर विचार कर रहा रूस

रूस अपने नए और आधुनिक सुखोई एसयू-57 लड़ाकू विमानों के लिए भारत और चीन दोनों देशों को संभावित खरीदार मानता है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
चीन के साथ भारत की भी बढ़ेगी हवाई ताकत, सुखोई एसयू 57 लड़ाकू विमान बेचने पर विचार कर रहा रूस

सुखई लड़ाकू विमान (फाइल फोटो)

रूस अपने नए और आधुनिक सुखोई एसयू-57 लड़ाकू विमानों के लिए भारत और चीन दोनों देशों को संभावित खरीदार मानता है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस विमान को ‘विश्व का सर्वश्रेष्ठ सैन्य विमान’ करार दिया है. एसयू-57 पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है, जो हवाई लड़ाई से लेकर जमीनी और नौसैन्य ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः अफगानिस्तान : सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों पर किया हमला, तालिबान कमांडर समेत 10 आतंकी ढेर

सरकार संचालित अखबार ग्लोबल टाइम्स की सोमवार की खबर के मुताबिक रूस की रक्षा उद्योग से जुड़ी कंपनी रोस्टेक के अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं क्षेत्रीय नीति के निदेशक विक्टर क्लादोव ने एक ब्रीफिंग के दौरान भारत और चीन को संभावित खरीदार बताया.

Source : PTI

INDIA Rassia china sukhoi plane Globle times SU-57 fighter planes
      
Advertisment