/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/16/76-Abu-Bakr-al-Baghdadi.jpg)
इस्लामी स्टेट का कुख्यात आतंकी अबू बकर अल बगदादी (फाइल फोटो)
रूस ने दावा किया है कि इस्लामी स्टेट का कुख्यात आतंकी अबू बकर अल बगदादी अपने साथियों के साथ मारा जा चुका है। इससे पहले सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने इस्लामिल स्टेट ऑफ सीरिया एंड द लेवंत (ISIS) के सरगना अबू बकर अल बगदादी के हवाई हमले में मार गिराने का दावा किया था।
पिछले रिपोर्ट्स के मुताबिक बगदादी आईएस के गढ़ माने जाने वाले रक्का में मारा गया था। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बगदादी की मौत की खबर सामने आई है। इससे पहले भी बगदादी की मौत की खबरें कई बार सामने आती रही है।
Russia claims it killed IS leader Abu Bakr al-Baghdadi, scores of other militant leaders: AP
— ANI (@ANI_news) June 16, 2017
इससे पहले की रिपोर्ट के मुताबिक बगदादी उत्तरी इराक में हवाई हमले में घायल हो गया था। 2011 के बाद से सीरिया में गृह युद्ध छिड़ा हुआ है, जिसमें लाखों लोग मारे और विस्थापित हुए हैं। सीरिया में अमेरिका और रूस भी आमने-सामने हैं।
इसे भी पढ़ेंः यूरोपियन संसद ने पाक को फटकारा, मिलट्री कोर्ट और ईशनिंदा के खिलाफ प्रस्ताव पास किया
Source : News Nation Bureau