अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति पुतिन के निर्देश पर ही रुस ने अमेरिकी चुनाव में साइबर अटैक किया है। साथ ही उन्होंने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि वो ऐसे कदम उठाएं जिससे अमेरिका के चुनाव पर विदेशी प्रभाव न पड़े।
ओबामा ने कहा, "मैं ये कह सकता हूं कि जो खुफिया जानकारी मुझे मिली है उससे मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं रुस ने हैंकिंग की है। रुस में बिना पुतिन के कुछ होता नहीं है।"
उन्होंने कहा, "उन लोगों ने डेमोक्रैटिक पार्टी के ई मेल हैक किया हहै जिसमें कई सारी रूटीन बातं थीं।"
अमेरिकी चुनावो को प्रभावित करने पर ओबामा ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए रुस को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि रूस में कुछ नहीं होता और उनमें रचनात्मकता नहीं है।
ओबामा ने कहा कि इस मुद्दे को उन्होंने पुतिन से चीन में हुई मुलाकात में उठाया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप भी इस मुद्दे पर उतने ही चिंतित होंगे। उन्होंने इस मुद्दे पर एकता बनाए रखने की उम्मीद जताई।
Source : News Nation Bureau