/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/07/russia-bridge-67.jpg)
गायब हुआ ब्रिज का हिस्सा (Video Grab)
हाल ही में एक ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें ब्रिज का एक हिस्सा गायब है. टूटे हुए इस ब्रिज का हिस्सा न तो नीचे गिरा हुआ है और न ही आस पास कहीं पड़ा हुआ है. इस ब्रिज की ऊंचाई 75 फीट बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि इस ब्रिज को चोरी कर लिया गया है. हालांकि ये बात अपने में ही हैरानी वाली है के 56 टन और 75 फीटे के पुल को कोई चोरी भी कर सकता है. ये ब्रिज रूस के मरमंस्क में स्थित है.
सोशल मीडिया पर इस ब्रिज की तस्वीरें काफी वायर हो रही हैं. वहीं पुलसि ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में लोगों की अलग-अलग राय भी सामने आई है. कुछ लोगों का कहना है कि ये टूटा हुआ ब्रिज का हिस्सा पानी में बह गया होगा वहीं कुठ लोगों का कहना है कि ये चोरी ही हुआ है क्यों कि पानी का बहाव इतना तेज नहीं है कि पुल को बहा ले जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती जांच में पुलिस का भी यही मानना है कि इस ब्रिज को चोरी नहीं किया गया बल्कि ब्रिज बनाने वाले मालिक ने ही इसे हटाया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज की है.
खबरों के मुताबिक पुल का ये हिस्सा 16 मई को टूटा था और 21 मई को इसके गायब होने की तस्वीरे सामने आई. कुछ लोगों का कहना है कि पुल का ये हिस्सा रातों रात चोरी हो गया. चोरी करने वालों ने इतनी होशियारी से अपने काम को अंजाम दिया की लोगों को भनक तक नहीं पड़ी.
HIGHLIGHTS
- रातों रात गायब हुआ टूटे हुए ब्रिज का हिस्सा
- लोगों ने जताई चोरी की आशंका
- 16 मई को टूटा था ब्रिज
Source : News Nation Bureau