logo-image

पुतिन ने यूक्रेन के डोनबास में विशेष अभियान को मंजूरी दी : रिपोर्ट

पुतिन ने यूक्रेन के डोनबास में विशेष अभियान को मंजूरी दी : रिपोर्ट

Updated on: 24 Feb 2022, 09:55 AM

नई दिल्ली:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में एक विशेष अभियान को मंजूरी दी। मीडिया रिपोटरें में यह दावा किया गया है।

रूसी राज्य समाचार एजेंसी तास के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि ऑपरेशन शुरू हो गया है।

बीबीसी ने बताया, हम यूक्रेन के अन्य हिस्सों में कुछ अपुष्ट विस्फोटों की रिपोर्ट सुन रहे हैं। राजधानी कीव में और साथ ही डोनेट्स्क क्षेत्र में क्रामाटोरस्क में जोरदार धमाका हुआ।

लेकिन सोशल मीडिया पर उत्तर-पूर्व में यूक्रेन के खार्कि, दक्षिण में ओडेसा और पूर्वी डोनेट्स्क ओब्लास्ट क्षेत्र में विस्फोटों की खबरें भी आई हैं।

रिपोटरें में यह भी कहा गया है कि पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में यूक्रेनी सैनिकों से हथियार डालने और अपने घरों को लौटने का आग्रह किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.