रूस की सत्ताधारी पार्टी ने स्टेट ड्यूमा में बहुमत बरकरार रखा

रूस की सत्ताधारी पार्टी ने स्टेट ड्यूमा में बहुमत बरकरार रखा

रूस की सत्ताधारी पार्टी ने स्टेट ड्यूमा में बहुमत बरकरार रखा

author-image
IANS
New Update
Ruia ruling

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

देश की सत्ताधारी पार्टी यूनाइटेड रशिया को संसद के निचले सदन स्टेट ड्यूमा के आठवें दीक्षांत समारोह में 450 में से 324 सीटें मिली, आधिकारिक चुनाव परिणाम सामने आए हैं।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी केंद्रीय चुनाव आयोग की अध्यक्ष एला पामफिलोवा ने 17 से 19 सितंबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हुए चुनावों के सत्यापित परिणामों की घोषणा की।

कम्युनिस्ट पार्टी को नए स्टेट ड्यूमा में 57 सीटें मिली, उसके बाद ए जस्ट रशिया-पैट्रियट्स-फॉर ट्रुथ पार्टी को 27 सीटें, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को 21 सीटें, न्यू पीपल पार्टी को 13 सीटें साथ ही प्रत्येक सीट सिविक प्लेटफॉर्म, रोडिना और पार्टी ऑफ ग्रोथ के लिए मिली है।

पांच स्व-नामित उम्मीदवार भी विधायक बनेंगे।

आधिकारिक मतदान 51.72 प्रतिशत रहा, जो 2016 के चुनावों में 47.88 प्रतिशत से ज्यादा हुआ है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment