logo-image

रूस : यूक्रेन के लविवि के पास विदेशी हथियार नष्ट किए गए

रूस : यूक्रेन के लविवि के पास विदेशी हथियार नष्ट किए गए

Updated on: 19 Apr 2022, 10:55 AM

मास्को:

रूसी सैनिकों ने पश्चिमी यूक्रेन के लविवि के पास पश्चिमी देशों द्वारा आपूर्ति किए गए हथियारों को सोमवार सुबह नष्ट कर दिया। ये जानकारी रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोनाशेनकोव के हवाले से कहा कि रूसी एयरोस्पेस बलों ने लविवि के पास यूक्रेनी सशस्त्र बलों के एक लॉजिस्टिक सेंटर को तबाह करने के लिए हवाई मिसाइलों का इस्तेमाल किया। उन्होंने पिछले छह दिनों में अमेरिका और यूरोपीय देशों से हथियारों की बड़ी खेप को नष्ट कर दिया।

लविवि क्षेत्रीय सैन्य-नागरिक प्रशासन के प्रमुख मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि पश्चिमी यूक्रेन के लविवि शहर पर सोमवार सुबह मिसाइल हमलों में कम से कम 7 लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.