रोहिंग्या मुस्लिमों पर हमला (फाइल फोटो)
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के पास रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए बने संयुक्त राष्ट्र के एक कैम्प पर कुछ बौद्ध समर्थित लोगों के हमले के बाद उसे खाली करा लिया गया है।
घटना मंगलवार की है जिसके बाद सभी शरणार्थियों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रोहिंग्या शरणार्थियों का विरोध कर रहे करीब एक दर्जन से ज्यादा प्रदर्शनकारी कोलंबो के बाहरी हिस्से में माउंट लाविनिया स्थित बहुमंजीला इमारत के पास पहुंचे और गेट तोड़कर अंदर घुस गए।
पुलिस के प्रवक्ता रुवान गुणाशेकरा ने बताया कि करीब 30 रोहिंग्या मुस्लिम को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
यह भी हमला: अफगानिस्तान: काबुल इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला, उड़ाने रद्द
गुणाशेकरा ने कहा कि इन रोहिंग्या मुस्लिमों को अप्रैल में नौसेना ने तब गिरफ्तार किया था जब वे अवैध तरीके से श्रीलंका में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद कोर्ट ने इन लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश दिए थे।
यह भी हमला: उत्तर प्रदेश: मथुरा में नाबालिग लड़की के साथ पुलिस वालों ने किया गैंगरेप
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us