दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान शराब की दुकानों में लूटपाट के साथ ही स्कूलों में तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं. बुनियादी शिक्षा मंत्री एंजी मोत्शेक्गा ने सोमवार को कहा कि वह 27 मार्च से शुरू कोविड-19 बंदी के बाद से 183 स्कूलों में तोड़फोड़ की घटना से आतंकित हैं.
यह भी पढ़ें : Coronavirus (Covid-19): 3 मई तक बढ़ा देशव्यापी लॉकडाउन, 20 अप्रैल के बाद मिलेगी कुछ रियायत
कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमितों की संख्या को बढ़ने से रोकने की कोशिशों के तहत दक्षिण अफ्रीका में बंदी की अवधि दो हफ्ते और बढ़ाकर अप्रैल अंत तक कर दी गई है. उपद्रवियों ने स्कूलों से कंप्यूटर जैसे बहुमूल्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर लिए. आम तौर पर इन्हें बेचकर नशीली दवाएं और शराब खरीदी जाती है.
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी के इन 7 मंत्रों से भाग निकलेगा कोरोना वायरस
मोत्शेक्गा ने कहा, यह बेहद दुखद है कि हमारे समाज के आपराधिक तत्व अपने ही बच्चों की अवसंरचना (स्कूलों को) इस तरह बेखौफ होकर बर्बाद कर सकते हैं. उन्होंने कहा, मैं पुलिस मंत्री के साथ लगातार संपर्क में हूं और देश के खुफिया बलों की मदद से हम प्रत्येक अपराधी की तत्काल गिरफ्तारी और उस पर मुकदमा चलाने के लिए साक्ष्यों पर काम कर रहे हैं. स्कूलों में तोड़-फोड़ के अलावा बंद के नियमों के चलते बंद की गई शराब की दुकानों से लूट की अभूतपूर्व घटनाएं हो रही हैं.
Source : Bhasha