इस साल (2017) के नोबेल पुरस्कार विजेता अमेरिकी अर्थशास्त्री रिचर्ड थैलर ने भारत में हुए नोटबंदी के फैसले में पक्ष में खड़े दिखाई दिए थे। नोटबंदी को लेकर थैलर ने कहा था कि 'यह एक ऐसी नीति है जिसका मैं समर्थन करता हूं।'
थैलर शिकागो यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र और व्यवहार विज्ञान के प्रोफेशर हैं। अमेरिकी अर्थशास्त्री रिचर्ड एच थैलर को अर्थशास्त्र की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए इन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया है।
नोटबंदी के बाद अपने ट्वीट में थैलर ने कहा था, 'इस तरह की नीति का मैं समर्थक रहा हूं। भारत कैशलेश और भ्रष्टाचार कम करने की तरफ कदम बढ़ा रहा है।'
इसके बाद उन्होंने दो हजार के नए नोट लॉन्च होने को लेकर निंदा की थी। दो हजार के नए नोट बाजार में जारी होने को लेकर उन्होंने कहा था, 'यह वास्तविक में बेकार कदम है।'
जैसे ही थैलर को नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया नोटबंदी पर किया गया उनका ट्वीट ट्विटर पर वायरल हो गया। हालांकि यह ट्वीट उनके ऑफिसयल ट्विटर अकाउंट से नहीं ट्वीट की गई थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau