Advertisment

आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्तान को एक और मौका देगा अमेरिका- टिलरसन

अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने का मौका देकर पाकिस्तान का परीक्षण करने जा रहा है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्तान को एक और मौका देगा अमेरिका- टिलरसन

रेक्स टिलरसन (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका पाकिस्तान को आतंकवादियों से निपटने के लिए पाकिस्तान को एक और मौका देगा। यह बात अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कही है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने का मौका देकर पाकिस्तान का परीक्षण करने जा रहा है।

रेक्स टिलरसन ने कहा, 'पाकिस्तानियों ने संकेत दिया है कि अगर हम उन्हें जानकारी प्रदान करते हैं तो वे कार्य करेंगे। हमें इसका परीक्षण करना होगा, इसीलिए उन्हें ऐसा करने का अवसर दे रहे हैं। हम कुछ खुफिया सूचनाओं को अधिक से अधिक साझा करने की कोशिश करने जा रहे हैं।'

पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन ने टिलरसन के हवाले से यह ख़बर छापी है। टिलरसन ने वायोमिंग रिपब्लिकन सीनेटर जॉन बर्रासो के उस प्रश्न के जवाब में कही, जिसमें उन्होंने सीनेट को विदेशी रिश्तों संबंधी कमेटी से वो बाते साझा करने के लिए कहा जो उनकी इस्लामाबाद दौरे के दौरान हुईं।

लंदन में पाकिस्तान के खिलाफ बलूच कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, CPEC का किया विरोध

हालांकि, सोमवार को सीनेट की विदेश संबंध समिति की सुनवाई युद्ध में जाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के अधिकार पर थी, लेकिन सीनेटर बर्रसो ने टिलरसन को पाकिस्तान के दृष्टिकोण में बदलाव और उनकी उम्मीदों की व्याख्या करने के लिए कहा।

उन्होंने पाकिस्तान सरकार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 21 अगस्त के भाषण के बारे में बताया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान के लिए अपनी नई रणनीति का "एक स्तंभ" यह भी है कि पाकिस्तान के साथ निपटने के तरीके में भी बदलाव करना। 

टिलरसन बीते हफ्ते भारत के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के दौरे पर थे और दौरे के दौरान ट्रंप की साउथ एशिया पॉलिसी के मद्देनज़र आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान के सहयोग की बात कर रहे थे। 

पाक ने लौटाए अमेरिकी हेलिकॉप्टर, भुगतना पड़ा आतंक को समर्थन का खमियाजा

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान दो बेहद अस्थिर सीमाओं के साथ रहता है एक अफगानिस्तान और दूसरा भारत के साथ। हमने उन्हें सुझाया कि आपको देश के अंदर बड़ी स्थिरता के साथ बढ़ना होगा और इसका मतलब उन संगठनों को जो कि आंतक फैलाते हैं उनकी सुरक्षित पनाहागार बनना बंद करना होगा।'

उन्होंने कहा, 'ऐसे में हम आपसी साझेदारी की एक बड़ी कोशिश शुरु करने जा रहे हैं, खुफिया जानकारियों की सूचना साझा करने की।' उन्होंने यह भी कहा, 'पाकिस्तान ने भी संकेत दिए कि अगर अमेरिका उन्हें सूचनाएं मुहैया कराता है तो वो कदम उठाएंगे।'

मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव का फिर विरोध करेगा चीन, तैयार की योजना

टिलरसन ने कहा, 'हम इसका परीक्षण करने जा रहे हैं, उन्हें इसके लिए एक मौका देकर।' 

अगस्त में राष्ट्रपति ट्रंप ने अफगानिस्तान और साउथ एशिया पॉलिसी का ऐलान किया था जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिकियों को मारने वाले "अराजकता के एजेंट" के लिए सुरक्षित आवास प्रदान करने के लिए पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि आतंकवादियों को आश्रय देने से उसे "बहुत कुछ खोना है"।

यह भी पढ़ें: वरुण धवन की 'अक्टूबर' अगले साल होगी रिलीज, देखें फिल्म का फर्स्ट लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

pakistan America Rex Tilerson
Advertisment
Advertisment
Advertisment