अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का 81 वर्ष की उम्र में निधन, ट्रंप ने जताया शोक

अमेरिकी सीनेटर व वियतनाम युद्ध के नायक जॉन मैक्केन का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का 81 वर्ष की उम्र में निधन, ट्रंप ने जताया शोक

अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का निधन (फोटो-ANI)

अमेरिकी सीनेटर व वियतनाम युद्ध के नायक जॉन मैक्केन का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बीबीसी ने बताया कि कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, उन्होंने शनिवार को पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी के बीच अंतिम सांस ली। छह बार सीनेटर रहे मैक्केन को 2008 में रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था।

Advertisment

वह जुलाई 2017 से ब्रेन ट्यूमर का इलाज करा रहे थे।

उनके परिवार ने कहा कि दिसंबर में वाशिंगटन छोड़कर चले जाने वाले मैक्केन ने शुक्रवार को इलाज बंद कराने का फैसला किया था।

और पढ़ेंः पाकिस्तान में नेताओं और शीर्ष अधिकारियों की प्रथम श्रेणी हवाई यात्रा पर प्रतिबंध, इमरान सरकार ने लिए ताबड़तोड़ फैसले

मैक्केन की बेटी मेघन मैक्केन ने अपने पिता की मौत की खबर ट्वीटर पर दी। मेघन ने ट्वीटर पर भावुक भरा संदेश लिखा, 'मेरे प्यारे पापा, मैं हमेशा आपको प्यार करती रहूंगी। @senjohnMcCain।'

मैक्केन के निधन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीटर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी गहरी सहानुभूति और सम्मान सीनेटर जॉन मैक्केन के परिवार के साथ है। हमारा दिल और प्रार्थना आपके साथ हैं!'

Source : News Nation Bureau

Republican twitter Washington Post john mcCain passed away Donald Trump John McCain
      
Advertisment