/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/17/atal-bihari-vajpayee-funeral-30.jpg)
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा
पाकिस्तान का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में भाग लेगा। पाकिस्तान के न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि कार्यवाहक कानून व सूचना मंत्री अली जफर, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल व कानून मंत्रालय के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी, वाजपेयी के अंतिम संस्कार में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इसमें कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल अंतिम संस्कार में भाग लेने के बाद इसी दिन वापस लौट जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी (93) का गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया।
यह भी देखें- LIVE: वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू, पीएम मोदी-शाह के साथ चल रहा है जन सैलाव
उनका अंतिम संस्कार दिल्ली स्थित स्मृति स्थल पर शाम 4 बजे किया जाएगा।
Source : IANS