जापान : बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 122 हुई, सुरक्षित जगहों की तलाश में 20 लाख लोगों ने छोड़े घर

जापान में रिकॉर्ड बारिश के बाद आई भारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है जबकि 27 लापता हैं। दमकल और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि पांच जुलाई से शुरू हुई बारिश अब रुक गई है और देश में बारिश के लिए लागू की गई आपातकाल चेतावनी हटा ली गई है।

जापान में रिकॉर्ड बारिश के बाद आई भारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है जबकि 27 लापता हैं। दमकल और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि पांच जुलाई से शुरू हुई बारिश अब रुक गई है और देश में बारिश के लिए लागू की गई आपातकाल चेतावनी हटा ली गई है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जापान : बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 122 हुई, सुरक्षित जगहों की तलाश में 20 लाख लोगों ने छोड़े घर

शहरों में घुसा बाढ़ का पानी

जापान में रिकॉर्ड बारिश के बाद आई भारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है जबकि 27 लापता हैं।

Advertisment

दमकल और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि पांच जुलाई से शुरू हुई बारिश अब रुक गई है और देश में बारिश के लिए लागू की गई आपातकाल चेतावनी हटा ली गई है।

पुलिस, दमकल और सेना प्रभावित इलाकों में सफाई कर रही है और उन लोगों का पता लगा रही है जो लापता हैं।

प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आपदा मोचन बल के साथ बैठक में कहा, 'हम स्थानीय सरकार के साथ समन्वय कर आपदा पीड़ितों के बीच जरूरी सामानों को वितरित करने के लिए काम करेंगे।'

और पढ़ें: थाईलैंड में दूसरे दिन गुफा से बच्चों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान हुआ शुरू

बारिश और बाढ़ में हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए। करीब 17,000 घरों की बिजली गुल हो गई है और कई इलाकों में फोन लाइन भी डाउन हैं।

भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं, भूस्खलन हो रहे हैं, जिससे इमारतें नष्ट हो गईं और पानी के तेज बहाव में कारें बह गई हैं।

इस स्थिति को देखते हुए 20 लाख लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर जाने को मजबूर होना पड़ा है।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक घर में छिपे 5-6 आतंकियों में 2 ढेर, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

(IANS इनुपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

122 died in japan japan flood Landslide record rain in japan rain in japan
Advertisment