/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/25/42-pakistan.jpg)
पीओके में प्रदर्शन (फोटो- ANI)
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध की आवाज एक बार फिर सुनाई दे रही है। रावलकोट में वहां के कुछ नेताओं को अवैध रूप से हिरासत में लिए जाने को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन हुए।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो इन नेताओं की तत्काल रिहाई की मांग की और आजादी के नारे भी लगाए। पीओके में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। पीओके में सेना और नवाज सरकार के प्रतिनिधियों पर आम लोगों के साथ अत्याचार का आरोप लगता रहा है। साथ ही मानवाधिकार उल्लंघन के मामले सामने आते रहे हैं। जिसको लेकर काफी समय से लोगों में गुस्सा है। यही नहीं, बलूचिस्तान में भी ऐसे ही मामले सामने आते रहे हैं।
इसी महीने के पहले हफ्ते में पाकिस्तान के अत्याचार के खिलाफ पीओके में हाजीरस डिग्री कॉलेज के छात्रों ने कैंपस में 'आजादी' के नारे लगाए थे। उन छात्रों ने आंदोलनकारी छात्र 'है हक हमारी आजादी', 'पाकिस्तान से लेकर रहेंगे आजादी' जैसे नारे लगाए।
#WATCH: Protests in POK against illegal detention of political leaders, pressing for their immediate release; 'Azadi' slogans raised(May 24) pic.twitter.com/2rr2LwiHTe
— ANI (@ANI_news) May 25, 2017
यह भी पढ़ें: 'राब्ता' में देखेंगे पुनर्जन्म की कहानी, लेकिन इसमें यकीन नहीं करते सुशांत सिंह राजपूत
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us