पिछले कुछ दिनों से आर्थिक संकट से गुजर रहे पड़ोसी देश श्रीलंका को नया प्रधानमंत्री मिल गया है. रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री घोषित किया गया है. राष्ट्रपति ने रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री की रेस में विपक्षी पार्टी के ही नेता साजिथ प्रेमदासा आगे बने हुए थे. साजिथ ने राष्ट्रपति राजपक्षे को पत्र भी लिखी थी. हालांकि रानिल विक्रमसिंघे के सामने इस समय श्रीलंका को आर्थिक संकट से निकालने की चुनौती रहेगी. रानिल विक्रमसिंघे यूनाइटेड नेशनल पार्टी के चीफ हैं और उनका एक लंबा रानजीतिक करियर रहा है. ऐसे में इस मुश्किल समय में उन्हें प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी मिलना काफी मायने रखता है.
Source : News Nation Bureau