बारिश ने न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मैच के पहले दिन अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दिन का अंत चार विकेट गंवाकर 123 रनों के साथ किया।
मैच में तीन बार बारिश ने खलल डाली और अंतत: अंपायरों ने दिन का खेल जल्दी खत्म करने की घोषणा कर दी। फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 33) और टेम्बा बावुमा (नाबाद 13) दिन का खेल खत्म होने तक विकेट पर बने हुए हैं।
और पढ़ें: Ind vs Aus LIVE: ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, वॉर्नर के बाद अब मार्श भी पवेलियन लौटे
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने अपने शुरुआती दो विकेट पांच रन के कुल स्कोर पर ही गंवा दिए थे। तीसरे ओवर में अपना पदार्पण मैच खेल रहे थेयुनिस डी ब्रायुन को मैट हेनरी ने खाता भी नहीं खोलने दिया। डीन एल्गर (5) को कोलिन डे ग्रांडहोमे ने बोल्ड कर किवी टीम को दूसरा झटका दिया।
दो विकेट जल्दी गिर जाने से संकट में आई मेहमान टीम को हाशिम अमला (50) और ज्यां पॉल ड्यूमिनी (20) ने संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। हेनरी ने ड्यूमिनी को आउट कर यह साझेदारी तोड़ दी।
और पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट: विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस बरकरार, टीम में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी को किया शामिल
अर्धशतक पूरा करने के बाद अमला भी 97 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 93 गेंदें खेलीं और नौ बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।
किवी टीम की तरफ से हेनरी और ग्रांडहोमे ने दो-दो विकेट लिए हैं।
Source : IANS