Advertisment

आखिर उसने क्‍यों कहा, 'मैं सऊदी अरब वापस नहीं जाऊंगी, घरवाले मेरा कत्‍ल कर देंगे'

यह कहानी है 18 साल की रहाफ मुहम्मद अलकुनान (Rahaf Mohammed) की. उसका कहना है कि उसे डर है कि वे उसे मार देंगे क्योंकि उसने इस्लाम त्याग दिया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
आखिर उसने क्‍यों कहा, 'मैं सऊदी अरब वापस नहीं जाऊंगी, घरवाले मेरा कत्‍ल कर देंगे'

रहाफ मुहम्मद अलकुनान (Rahaf Mohammed) (ANI)

Advertisment

अपने परिवार से बचने के लिए एक 18 साल की लड़की कुवैत से थाईलैंड के लिए उड़ान भरती है. लेकिन थाईलैंड प्रशासन पुलिस ने उसे बैकॉक हवाईअड्डे पर रोक लेती है और उसको प्रवेश करने से मना कर कर उसका पासपोर्ट जब्त कर लेती है. इसके बाद वह खुद को एयरपोर्ट के होटल के एक कमरे में बंद करती है और Tweeter के जरिए कैंपेन शुरू कर दुनिया की नजरों में आ जाती है.

यह कहानी है 18 साल की रहाफ मुहम्मद अलकुनान (Rahaf Mohammed) की. उसका कहना है कि उसे डर है कि वे उसे मार देंगे क्योंकि उसने इस्लाम त्याग दिया है.  सऊदी अरब से भागकर थाईलैंड होते हुए कनाडा पहुंचने वाली 18 साल की रहाफ मुहम्मद अलकुनान (Rahaf Mohammed) ने कहा कि उसके पिता शारीरिक तौर पर उसका शोषण करते हैं और जबरन उसका निकाह करवा कर रहे हैं.  

कनाडा ने इस मामले में पहल करते हुए रहाफ मुहम्मद को अपने देश में शरण दी. कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा, 'बहादुर रहाफ अलकुनान अब कनाडा की नागरिक हैं. ' इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने रहाफ को शरण देने की घोषणा की थी.

दरअसल कुनान ने अपने परिवार से बचने के लिए कुवैत से थाईलैंड के लिए उड़ान भरी थी, उसका कहना था कि उसे डर है कि वे उसे मार देंगे क्योंकि उसने इस्लाम त्याग दिया है. बीते शनिवार को थाईलैंड प्रशासन पुलिस ने उन्हें बैकॉक हवाईअड्डे पर रोक लिया था और उन्होंने अलकुनान को प्रवेश करने से मना कर दिया और उनका पासपोर्ट जब्त कर दिया था.

इसके बाद अलकुनान ने खुद को एयरपोर्ट के होटल के एक कमरे में बंद कर लिया था और वहीं से ट्विटर के जरिए कैंपेन शुरू किया, जिससे दुनियाभर की नजरों में यह मामला आया था. कुनान ने कहा कि उसके पिता शारीरिक तौर पर उसका शोषण करते हैं और जबरन उसका निकाह करवा कर रहे हैं. हालांकि, उसके पिता ने इस तरह के आरोपों का खंडन किया था.

यह भी पढ़ेः खुदाई में मिला हड़प्पा काल में दफन 'प्रेमी जोड़े' का कंकाल, दोनों को दफनाया गया था एक-साथ

कनाडा ने इस मामले में पहल करते हुए रहाफ मुहम्मद को अपने देश में शरण दी. कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने बताया कि कनाडा में रहाफ के ठहरने की व्यवस्था आव्रजन सेवा की निदेशक मारियो कैला देख रही हैं. रहाफ को सबसे पहले आवास और स्वास्थ्य कार्ड मुहैया कराया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः लड़की ने फ्लाइट में लिखा लव लेटर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, हजारों लोगों ने किया शेयर

रहाफ मुहम्मद कनाडा सरकार के इस फैसले पर खासी खुश दिखी और उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि वो अपने आप को Lucky Ones मानती है. बताया जा रहा कि रहाफ मुहम्मद सऊदी में बेहद परेशान थी और उन्होंने शारीरिक शोषण का आरोप अपने पिता पर लगाया था. कयास है कि रहाफ मुहम्मद अलकुनान को शरण देने से कनाडा और सऊदी अरब के रिश्ते और खराब हो सकते हैं.

Source : ANI

lucky ones Kanada islam Rahaf Mohammed Saudi
Advertisment
Advertisment
Advertisment