Advertisment

'कातिल वायरस' को मात देने की तैयारी, ब्रिटेन में वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल हुआ शुरू

प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाज के लिए विकसित टीके का मनुष्य पर परीक्षण बृहस्पतिवार को ब्रिटेन (Britain में शुरु हो गया है. वैज्ञानिकों ने इसके सफल होने की 80 प्रतिशत संभावना जताई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Corona Vaccine

ब्रिटेन में वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल हुआ शुरू( Photo Credit : demo photo)

Advertisment

प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाज के लिए विकसित टीके का मनुष्य पर परीक्षण बृहस्पतिवार को ब्रिटेन (Britain में शुरु हो गया है. वैज्ञानिकों ने इसके सफल होने की 80 प्रतिशत संभावना जताई है. ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना वायरस टीका परीक्षण कार्यक्रम में दो करोड़ पाउंड देने का ऐलान किया है.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक (Matt Hancock) ने कहा कि सरकार घातक वायरस के खिलाफ टीका विकसित करने के लिए हरसंभव निवेश करेगी. उन्होंने कहा, ‘दुनिया में सफल टीका (vaccine) विकसित करने का पहला देश होने को लेकर उम्मीदें इतनी ज्यादा हैं कि मैं इस पर सबकुछ लगा रहा हूं.’

इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस की वजह से 2023 तक के सभी क्रिकेट कार्यक्रम में बदलाव तय, ICC ने जताई सहमति

टीके को चिंपाजी से प्राप्त एक हानिरहित वायरस से बनाया गया है. ब्रिटेन में परीक्षण में शामिल होने के लिए लोगों को 625 पाउंड की पेशकश की जा रही है और अगले महीने के मध्य तक इस अनुसंधान के लिए 500 लोगों को पंजीकृत करने का लक्ष्य है.

और पढ़ें:Big Breaking: दिल्ली के जहांगीरपुरी के H ब्लॉग में मिले 43 कोरोना पॉजिटिव, इलाके को किया गया सील

ऑक्सफोर्ड की टीका परियोजना की प्रमुख प्रोफेसर साराह गिलबर्ट हैं और उनके साथ अन्य वैज्ञानिकों ने इस साल जनवरी में टीके के विकास पर काम शुरू किया था. टीम ने एक बयान में कहा, ‘ऐसा लगता है कि काम शुरू हुए लंबा वक्त गुजर गया लेकिन वास्तव में चार महीने से कुछ कम समय ही निकला है जब हमने गंभीर निमोनिया के मामलों के आने के बारे में सबसे पहले सुना था और इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया था.

Source : Bhasha

covid-19-vaccine covid-19 UK coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment