पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले में अज्ञात लोगों ने एक वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए।
मीडिया के मुताबिक यह घटना जिले के वली खान बाइपास इलाके की है जहां से हमलावर फौरन भाग गए। इसके बाद, पीड़ितों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि लक्षित वाहन एक प्रभावशाली स्थानीय आदिवासी नेता का है।
अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने इस घटना का दावा नहीं किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS