क्वीन एलिजाबेथ को पति प्रिंस फिलिप के बगल में दफनाया, अंतिम संस्कार संपन्न 

महारानी का ताबूत फ्यूनरल सर्विस के बाद वेस्टमिंस्टर एबे से बाहर लाया गया. थोड़ी देर में  क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. महारानी को अंतिम विदाई देने के लिए दुनियाभर से दो हजार दिग्गज नेता पहुंचे हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Mharani Elizabeth Second

queen elizabeth funeral( Photo Credit : social media)

क्वीन एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार सोमवार देर रात को संपन्न हो गया. शाही परिवार की आधिकारिक वेबसाइट ने एक बयान देकर बताया कि महारानी को किंग जार्ज मेमोरियल चैपल में पति प्रिंस फिलिप के  बगल में दफनाया गया. किंग जॉर्ज मेमोरियल विंडसर कैसल का ही एक भाग है. क्वीन के पिता किंग जॉर्ज के अलावा मां और बहन भी यहीं पर दफनाई गईं. आखिरी रस्म को बेहद निजी तरह से दिखाया गया. इसे सार्वजनिक नहीं किया गया. बकिंघम पैलेस ने इसे पर्सनली फैमिली अकेजन का नाम दिया. इसके वीडियो या फोटो भी जारी नहीं किए गए. 

Advertisment

किंग चार्ल्स भावुक हुए

किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला क्वीन कंसोर्ट कमिटल सर्विस के बाद सेंट जॉर्ज चैपल से बाहर दिखे. उन्होंने सेवा में शामिल अन्य लोगों का आभार प्रकट किया. इस दौरान किंग चार्ल्स बेहद भावुक नजर आए.  

रॉयल वॉल्ट में ताबूत को उतारा 

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के लिए कमिटल सेवा विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज चैपल में की गई. उनके ताबूत को राॅयल वाॅल्ट में उतारने के बाद ये प्रक्रिया संपन्न की गई. क्वीन का ताबूत रॉयल वॉल्ट में पूरी तरह से सुरक्षित उतार दिया गया. इसे उपरांत क्वीन के शाही प्रतीक जैसे क्राउन और छड़ी उस पर से हटा लिए गए. इन्हें टावर ऑफ लंदन में रखा गया. किंग चार्ल्स ने इनका उपयोग किया. 

Source : News Nation Bureau

elizabeth 2 family tree queen elizabeth 2 family Queen Elizabeth II Funeral queen elizabeth death
      
Advertisment